EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘कुली’ का धमाका, ‘वॉर 2’ से 5 गुना ज्यादा टिकटों की बिक्री, रजनीकांत ने किया ऋतिक को चारों खाने चित


Coolie vs War 2 Advance Booking: लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन अहम किरदार में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. रजनीकांत की फिल्म का टकराव ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से होगी. एडवांस बुकिंग में अभी कौन आगे है, इसके बारे में बताते हैं.

एडवांस बुकिंग में वॉर 2 या कुली, कौन आगे है?

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ऋतिर रोशन की फिल्म वॉर 2 को रजनीकांत की कुली से ज्यादा स्क्रीन भारत में मिला है. जहां रजनीकांत की कुली को पैन इंडिया 7,338 शो मिल रहे और वॉर 2 के 8,510 शो लगाए जाएंगे (12 अगस्त सुबह 9 बजे तक के आंकड़े). ज्यादा शो के साथ आगे रहने के बावजूद भी वॉर 2 ने पहले की एडवांस बुकिंग में 1,26,287 टिकट बेचे हैं. जबकि कुली इससे अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कुली ने पहले दिन 8,35,850 टिकट बेचे हैं. उम्मीद की जा रही है कि कुली पहले दिन वॉर 2 से अच्छा कलेक्शन करेगी. हालांकि अभी भी ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म के पास अभी भी कमाई करने का समय है.

कौन करेगा जबरदस्त कमाई ओपनिंग डे पर?

कमाई के मामले में वॉर 2 ने रिलीज डे के लिए एडवांस बुकिंग से 4.11 करोड़ की कमाई की है. ब्लॉक की गई सीटों को मिलाकर मूवी 8.54 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली है. जबकि कुली ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से अबतक 17.72 करोड़ कमा लिए हैं. ये वॉर 2 से कई गुणा ज्यादा है. ब्लॉक की गई सीटों को मिलाकर देखें तो रजनीकांत की फिल्म करीब 24.28 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है.

यह भी पढ़ें- War 2: शाहरुख या सलमान खान नहीं, ये विलेन वॉर 2 में आएगा धांसू अंदाज में नजर, ऋतिक रोशन को देगा कड़ी टक्कर