Gold Rate Today: देश में सोने की कीमत लगातार बढ़ती दिख रही है। अभी 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख के पार चल रही है। इसके बावजूद आज सोने की कीमत में राहत देखने को मिल रही है। कल ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सोने को लेकर ऐलान किया था कि इस पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद नए दिन की शुरुआत सोने की कीमत में गिरावट के साथ हुई। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 800 रुपये से ज्यादा की गिरावट हुई है।
देश में कितनी है सोने की कीमत?
देश में 12 अगस्त को सोने की कीमत में गिरावट आई है। कीमत में गिरावट के बाद 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,01,400 रुपये में तक पहुंच गया है। आज कीमत में करीब 880 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 92,950 रुपये और 18 कैरेट सोने की ताजा कीमत 76,050 रुपये तक पहुंच गई है। आज एक बार फिर से सोने की कीमत में बदलाव होगा।
ये भी पढ़ें: Gold Price in India: रक्षाबंधन पर ज्यादा खर्च करने होंगे पैसे, सोने की बदली कीमत से जेब पर कितना पड़ेगा असर?
बड़े शहरों में क्या है सोने का रेट?
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,01,550 रुपये है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,100 रुपये और 18 कैरेट सोना 76,180 रुपये में बेचा जा रहा है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,01,400 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने 92,950 रुपये में खरीद सकते हैं और 18 कैरेट सोना 76,050 रुपये तक है।
यूपी-बिहार में कितने में मिल रहा सोना?
बिहार के पटना में भी 12 अगस्त को 880 रुपये की कमी देखी जा रही है। इसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,450 रुपये तक पहुंच गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,000 रुपये और 18 कैरेट सोना 76,090 रुपये में मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,01,550 रुपये और 22 कैरेट सोना 93,100 रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही 18 कैरेट सोना 76,180 रुपये में बेचा जा रहा है।
इसके अलावा, चंदीगढ़, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में भी 850 रुपये, 800 रुपये और 600 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है। सभी शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर ही चल रही है।
ये भी पढ़ें: Gold Price in India: सोने की कीमत में आई गिरावट, रक्षाबंधन पर बहनों को ‘गोल्ड गिफ्ट’ करने का मौका