263529 गेंद, विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक इंडियन और 60000+ फेंकने वाला भी
Most number of balls bowled top 5 bowlers world cricket : क्रिकेट में तेज गेंदबाजी और स्पिन, दोनों ही खेल के अहम हिस्से हैं, लेकिन एक गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी लंबी उम्र और लगातार टीम के लिए गेंदबाजी करना होता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, वनडे और टी20में गेंदबाजी करने के दौरान गेंदबाजों पर काफी शारीरिक और मानसिक दबाव रहता है. हाल ही में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर काफी चर्चाएं रही हैं. हालांकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में टेस्ट मैचों में खूब ढेर सारी गेंदबाजी की है. लेकिन, कुछ दिग्गज ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने लंबे करियर में हजारों गेंदें फेंककर रिकॉर्ड कायम किए हैं. आइए नजर डालते हैं उन शीर्ष पांच गेंदबाजों पर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी20आई) में मिलकर 2,63,529 गेंदें फेंकीं हैं. (Most balls bowled in career in Tests+ODIs+T20Is)
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 63132
इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन का करियर 1992 से 2011 तक फैला रहा. उन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T20I) मिलाकर 495 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 63,132 गेंदें फेंकीं और 1,347 विकेट हासिल किए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी गेंदबाजी 9/51 रहा जबकि एक मैच गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ 16/220 रहा. 22.86 की अविश्वसनीय औसत, 2.92 की इकोनॉमी और 46.8 की स्ट्राइक रेट उन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज बनाती है. उनके नाम 77 बार पारी में पांच विकेट और 22 बार मैच में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड है. (World Record for Most Balls bowled in International Cricket)

मुरलीधरन के कंधों में ऐसी ताकत रही कि लगातार 19 साल तक खेले और इतनी गेंदें फेंक दी कि दूसरा नंबर का गेंदबाज भी 7000 गेंदों से ज्यादा पीछे हैं. दुनिया का कोई भी गेंदबाज 60,000 गेंदें फेंकने का आंकड़ा आज तक नहीं छू पाया. उनके नाम गेंदबाजी के और भी कई बड़े रिकॉर्ड हैं वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं, टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड उनके नाम हैं, वनडे में सबसे ज्यादा 534 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के पास है. इतना ही नहीं LBW, कैच, बोल्ड व स्टंप हर तरीके से सबसे ज्यादा विकेट लेने का खिताब भी उन्हीं के नाम दर्ज है.
2. अनिल कुंबले (भारत) – 55,346 गेंदें
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज लेग-स्पिनर अनिल कुंबले ने 1990 से 2008 के बीच 403 मैचों में 55,346 गेंदें फेंकीं और 956 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा पारी में 10/74 और मैच में 14/149 है. 30.09 की औसत, 3.11 की इकोनॉमी और 57.8 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने भारत को कई मैच जिताए. कुंबले के नाम 37 बार पारी में पांच और 8 बार मैच में दस विकेट हैं. उनके नाम एक टेस्ट मैच की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है.

3. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 51,347 गेंदें
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच 339 मैचों में 51,347 गेंदें डालकर 1,001 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ पारी गेंदबाजी 8/71 और मैच गेंदबाजी 12/128 रही. 25.51 की औसत और 2.98 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने 38 बार पारी में पांच और 10 बार मैच में दस विकेट झटके. वॉर्न को दुनिया के सबसे घातक टेस्ट स्पिनरों में गिना जाता है. शेन वार्न के नाम पर बीती सेंचुरी की सबसे आकर्षक गेंद फेंकने का भी तमगा है.

4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 50,043 गेंदें
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी के महारथी जेम्स एंडरसन ने 2002 से 2024 तक 401 मैच खेले और 50,043 गेंदें फेंकीं. उन्होंने अब तक 991 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा पारी में 7/42 और मैच में 11/71 है. 27.28 की औसत और 3.24 की इकोनॉमी के साथ एंडरसन आधुनिक युग के सबसे लंबे समय तक खेलने वाले तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. उनके नाम 34 बार पारी में पांच और 3 बार मैच में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वे टॉप 5 में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

5. डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) – 43,661 गेंदें
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल वेटोरी ने 1997 से 2015 तक 442 मैचों में 43,661 गेंदें फेंकीं और 705 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा पारी में 7/87 और मैच में 12/149 है. 32.42 की औसत, 3.14 की इकोनॉमी और 61.9 की स्ट्राइक रेट के साथ वेटोरी को उनकी निरंतरता और किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:-
मैच है या मजाक! 50 ओवर का मुकाबला केवल 5 गेंद में समाप्त, इस टीम ने विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी
वैभव सूर्यवंशी को लेकर BCCI का खास प्लान, NCA में चल रही विशेष ट्रेनिंग, रोहित-विराट के संन्यास से है संबंध!
8 साल में 5 बच्चों का पिता बने रोनाल्डो ने की सगाई, इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश