EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऋतिक रोशन-Jr एनटीआर की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें हिट होगी या फ्लॉप, जबरदस्त एक्शन मिलेगा देखने


War 2 First Review: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म अपने रिलीज के बहुत नजदीक पहुंच गया है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. दमदार एक्शन, सितारों से सजी कास्ट इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बज है. वॉर 2 को 2025 की सबसे महत्वाकांक्षी रिलीज में से एक माना जा रहा है, जिसका क्लैश रजनीकांत-नागार्जुन की फिल्म कुली से बॉक्स ऑफिस पर होगा. वॉर 2 को लेकर एक्स पर पहला रिव्यू आया है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें फिल्म को लेकर क्या कहा गया है.

वॉर 2 को लेकर ये रिव्यू आया सामने

मूवी रिव्यूज ने एक्स पर वॉर 2 के बारे में लिखा, अच्छे एक्शन सीक्वेंस है. ऋतिक रोशन कंधे पर फिल्म उठाए हुए हैं, जबकि जूनियर एनटीआर ने उनका साथ दिया है. दोनों के बीच डांस फेस ऑफ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. रूटीन स्टोरी लाइन. वीएफएक्स थोड़ा अच्छा नहीं है, खासकर एनटीआर की भूमिका के संदर्भ में. टाइगर श्रॉफ की कमी खलेगी. एक्शन प्रेमियों के लिए फिल्म, अन्य के लिए औसत. फाइटर > वॉर2.

फिल्म रिलीज होते ही ऋतिक-जूनियर एनटीआर छा जाएंगे

एक और ट्वीट वॉर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. सिनेहब के अनुसार, वॉर 2 की अंदरूनी रिपोर्ट्स बेहद शानदार हैं. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही फिल्म रिलीज होने के बाद देश भर में छा जाएंगे.

वॉर 2 की शूटिंग कहां-कहां हुई है?

अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म वॉर 2 की शूटिंग भारत, स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें- War 2 में जूनियर एनटीआर संग काम करने पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी 25 साल की जर्नी…