EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाक सेना प्रमुख ने मुकेश अंबानी की फोटो के साथ भारत को धमकाया, सिंधु नदी के प्रोजेक्ट्स को उड़ाने की तैयारी


Asim Munir Threat: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ अपनी तीखी बयानबाजी जारी रखी है. अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कभी भी पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरे में डाला, तो वह पूरी दुनिया के आधे हिस्से को तबाह कर सकता है. हाल ही में मुनीर ने एक बार फिर सनसनीखेज बयान दिया और इस दौरान भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी का भी नाम लिया. साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान और भारत की तुलना करते हुए अपनी देश की हालत भी उजागर कर दी. फिलहाल आसिम मुनीर अमेरिका में हैं, यह उनकी ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी यात्रा है.

Asim Munir Threat India Mukesh Ambani Mention: मुकेश अंबानी पर आसिम मुनीर का बयान

मीडिया खबरों के मुताबिक, फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तान समुदाय के साथ एक भोजन समारोह में मुनीर ने पाक सेना के एक ट्वीट का जिक्र किया जिसमें मुकेश अंबानी की तस्वीर भी शामिल थी. उन्होंने कहा, “मैंने सुरा फिल और मुकेश अंबानी के साथ एक ट्वीट किया था, ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं.” मुनीर ने कहा कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज की तरह है जो हाईवे पर फेरारी की तरह दौड़ रही है, जबकि हम एक पत्थरों से भरे ट्रक की तरह हैं. अगर ये ट्रक कार से टकराएगा तो नुकसान किसका होगा? उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कहा, “भारतीयों को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए, क्योंकि खेल भावना एक अच्छी बात है.”

पढ़ें: मुनीर की मेहमाननवाजी में अमेरिका का बड़ा फैसला, BLA को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Indus River Warning in Hindi: सिंधु नदी को लेकर खतरनाक धमकी

भारतीय वायुसेना प्रमुख द्वारा पाक सेना के भारी नुकसान का दावा करने पर मुनीर ने कहा कि अगर भारत अपनी हानि की जानकारी देगा तो पाकिस्तान भी अपनी हानि सार्वजनिक करेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिंधु नदी भारतीय परिवारों की निजी संपत्ति नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है. मुनीर ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की आक्रमण का सख्त जवाब मिलेगा. हम इंतजार करेंगे जब भारत बांध बनाएगा, फिर हम 10 मिसाइल दागेंगे.

यह भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ खेलते रहे, उधर यूरोप-अमेरिका को निगलने की तैयारी में ‘ड्रैगन’! 3 मिनट में पढ़ें पूरी खबर