EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने दिया ताजा अपडेट


Today Weather Update: मानसून के सीजन में कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। 11 अगस्त की रात से दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने 12 अगस्त के लिए मौसम का अपडेट दिया है। देश के कई राज्यों में आने वाली 16 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। जानिए आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली-NCR में सुहाना हुआ मौसम

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। ये सिलसिला आज भी जारी है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में 12 अगस्त को भी मध्यम बारिश हो रही है। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बारिश वाला ही रहेगा। बारिश 16 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। कल से 15 अगस्त तक बारिश थोड़ी तेज हो सकती है।

—विज्ञापन—

इस दौरान, 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में भी बदलाव देखा जा सकता है। बारिश के बाद कई जगह पर पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर Delhi-NCR में झमाझम बारिश, छाए रहेंगे बादल, आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट

—विज्ञापन—

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाली और झोंकों के साथ) चलेंगी। साथ ही भारी बारिश (15 मिमी/घंटा से अधिक) होने की संभावना है। जहां पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यहां पर गरज और बिजली के साथ हवाओं की रफ्तार 41-61 किमी प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। साथ ही बारिश (5-15 मिमी/घंटा) होने की संभावना है। कश्मीर, रियासी, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों, हिमाचल प्रदेश और मुंबई में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP में भयंकर बारिश की चेतावनी, 10 अगस्त से बदलेगा मौसम, 3 दिन के लिए IMD का अपडेट