EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में बाढ़-बारिश का कहर, 8 जिलों में मूसलाधार अलर्ट, 10 नदियां उफान पर


Bihar Weather Today: बिहार में एक तरफ भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ का पानी लोगों का सबकुछ बहा ले जा रहा है. बिहार में मॉनसून की सक्रियता के कारण हर जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है. बिहार में गंगा समेत राज्य की 10 नदियां उफान पर हैं. पटना, भागलपुर, बेगूसराय समेत 7 जिले टापू बन चुके हैं. नवगछिया में 15 करोड़ की लागत से बना रिंग बांध का 70 फीसदी हिस्सा बह गया है. पटना के 7 प्रखंडों की 24 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, बेगूसराय में 137 से अधिक स्कूलों को 14 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. भागलपुर, बक्सर, और उत्तर पूर्वी भाग के जिलों की स्थिति भी काफी खराब है. बाढ़ की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है.

बिहार में मूसलाधार बारिश का दौर जारी

IMD के अनुसार आज उत्तर बिहार के सभी जिलों के लिए खतरे की घंटी है.उत्तर बिहार के जिलों के लिए आज खतरे का दिन है. सुबह से देर रात तक सभी 19 जिलों में भीषण वर्षा होगी. सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी है. जबकि कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण में आंधी के साथ भारी बारिश होगी. इसलिए उत्तर बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट और पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अभी भी है बारिश की कमी

मॉनसून के दौरान जितनी बारिश होनी चाहिए थी, उतनी बारिश पिछले कुछ दिनों में ही हो गई है. इसके बावजूद बिहार में अब तक 25 फीसदी कम बारिश हुई है. इस समय तक राज्य में 590.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. जबकि अब तक केवल 444.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. उत्तर बिहार के 8 जिलों में अब भी 50 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. हालांकि, जुलाई के आखिरी हफ्ते से अब तक अच्छी बारिश हो रही है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मॉनसून की द्रोणिका दरभंगा से होकर गुजर रही है. इसके अलावा बारिश करवाने वाले कई मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं. इसलिए उत्तर बिहार खासकर हिमालय की तराई वाले जिलों और उत्तर पूर्वी भाग में अत्यधिक वर्षा का पूर्वानुमान है. अनुमान के अनुसार, 14 अगस्त तक इसका असर रहेगा. उसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है और नदियों का जलस्तर भी घट सकता है.

गंगा समेत 10 नदियां उफान पर

गंगा समेत बिहार की 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भागलपुर, बेगूसराय समेत राज्य के 7 जिलों में बाढ़ के हालात हैं. भागलपुर शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है. भागलपुर के सुल्तानगंज में बाढ़ के कारण हालात बिगड़ गए. यहां गंगा का पानी सड़क पर आ गया है. नमामि गंगे घाट पर पानी के बीच में ट्रैक्टर से सामान निकाला जा रहा है. घाट पर लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

बेगूसराय में बाढ़ की हालत को देखते हुए प्रभावित 8 प्रखंड के 137 स्कूलों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र को 14 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है.

नवगछिया में रिंग बांध का 70% हिस्सा बहा

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड स्थित रिंग बांध का 70% हिस्सा पानी के दबाव से बह गया. 15 करोड़ की लागत से रिंग बांध का निर्माण हुआ था. घटना की जानकारी के बाद मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.

शिवहर में सबसे ज्यादा बारिश

रविवार को सबसे अधिक बारिश शिवहर में दर्ज की गई है. हालांकि, पूरे बिहार में अब तक 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है. सामान्य तौर पर इस समय तक 590 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 444 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

पटना में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी में मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर के बाद हल्की बारिश के साथ हवा की गति 25 से 30 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पटना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि आसपास के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.सोमवार को 34.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ छपरा सबसे गर्म जिला रहा.

Also read: Bilawal Bhutto Threat To India: ‘सिंधु नदी पर बांध बना तो होगा युद्ध,’ मुनीर के बाद बिलावल ने भारत को दी गीदड़भभकी