Patna: कदमकुआं वेंडिंग जोन की पहली मंजिल को विशेष रूप से महिलाओं के लिए विकसित कर रहा है. यहां सिर्फ महिलाओं की सामग्री मिलेगी. यह कवायद पटना नगर निगम द्वारा की जा रही है. इसे पिंक मार्केट के नाम से जाना जायेगा. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित सभी तरह के सामानों को एक ही जगह उपलब्ध कराना है. फिलहाल, इस दो मंजिला वेंडिंग जोन के ग्राउंड फ्लोर पर फलों व सब्जी की दुकानें लगती हैं, जबकि पहली मंजिल अभी खाली है. यहां 100 से अधिक दुकानें लगाने की तैयारी चल रही है. वार्ड नंबर 38 के पार्षद आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि पिंक मार्केट में दुकानदार पुरुष भी हो सकते हैं, लेकिन यहां सिर्फ महिलाओं के उपयोग से जुड़ी चीजें ही मिलेंगी, जैसे चूड़ी मार्केट में मिलती हैं.
पिंक टॉयलेट का भी होगा निर्माण
नगर निगम स्वतंत्रता दिवस के बाद पिंक मार्केट बनाने का काम शुरू करेगा. इस पहल को और विकसित करने के लिए कदमकुआंवेंडिंग जोन के पास साहित्य सम्मेलन भवन के बगल में एक पिंक टॉयलेट का भी निर्माण किया जाएगा. यह फैसला महिलाओं की स्वच्छता जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इसका खर्च सीएसआर के तहत वहन किया जाएगा. दरअसल, यहां से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाकर विक्रेताओं को सुनियोजित और सुरक्षित स्थान देने की पटना नगर निगम का यह पहल है. पिंक जोन बनने के बाद संख्या में इजाफा होगा.
शहर का पहला स्टील का वेंडिंग जोन
मालूम हो कि कदमकुआं वेंडिंग जोन का उद्घाटन इसी साल फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. 903.376 लाख रुपये की लागत से बना यह वेंडिंग जोन शहर का पहला ऐसा बाजार है, जिसे पूरी तरह से स्टील से तैयार किया गया है. इसमें करीब 400 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. यहां 150 से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को स्टॉल आवंटित किए गए हैं, जिनसे नगर निगम 1000 रुपये मासिक किराया ले रहा है. यह वेंडिंग जोन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.