EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉलीवुड में धड़क 2 जैसी सीक्वल फिल्मों का तड़का हुआ बेस्वाद, क्या ‘वॉर 2’ फैंस की उम्मीदों पर टिक पाएगी?


Flop Sequel Movies: बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर जोरों पर है. बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस अपनी हिट फिल्मों के अगले हिस्से पर दांव लगा रहे हैं, लेकिन हाल के समय में कई सीक्वल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहे हैं. अगस्त के महीने में भी कई बड़ी सीक्वल फिल्में रिलीज हुई हैं, जैसे धड़क 2, सन ऑफ सरदार 2 और वॉर 2. इनमें से वॉर 2, 14 अगस्त को रिलीज होगी, जबकि बाकी फिल्में पहले ही पर्दे पर आ चुकी हैं. लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. दर्शकों की पहली फिल्म से जुड़ी उम्मीदें बहुत ऊंची होती हैं, लेकिन इनमें से कोई भी सीक्वल अपने पहले पार्ट का जादू नहीं दिखा पाया. अब पूरी इंडस्ट्री और फैंस की निगाहें वॉर 2 पर टिकी हैं, क्योंकि वॉर (2019) ने एक्शन और थ्रिल से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आइए बीच आइए नजर डालते हैं कुछ सीक्वल फिल्मों पर जो हाल के वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.

1. एक विलेन रिटर्न्स (2022)

2014 में आई एक विलेन ने अपने सस्पेंस, थ्रिल और म्यूजिक से दर्शकों को बांधकर रखा था. रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की दमदार अदाकारी के चलते फिल्म हिट रही. आठ साल बाद 2022 में इसका सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स आया, जिसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे स्टार्स थे. इसके बावजूद, फिल्म का कंटेंट कमजोर रहा, कहानी बिखरी हुई लगी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.

2. वेलकम बैक (2015)

2007 में आई वेलकम एक सुपरहिट कॉमेडी थी. अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल और कटरीना कैफ की टाइमिंग और मजेदार स्क्रिप्ट ने इसे यादगार बना दिया. लेकिन 2015 में आया इसका सीक्वल वेलकम बैक उतना असरदार साबित नहीं हुआ. इस बार अक्षय और कटरीना की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हासन थे. हालांकि नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी बनी रही, लेकिन स्क्रिप्ट में पुराना स्वाद नहीं था. बॉक्स ऑफिस पर भी इसका कलेक्शन फीका रहा.

3. हीरोपंती 2 (2022)

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की हीरोपंती (2014) ने एक्शन और रोमांस के मिश्रण से युवाओं को काफी पसंद आई थी. लेकिन जब 2022 में हीरोपंती 2 रिलीज हुई, तो दर्शकों की प्रतिक्रिया निराशाजनक रही. इस बार टाइगर के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे, लेकिन कहानी बेतरतीब और बिना किसी ठोस प्लॉट के लगी. एक्शन सीक्वेंस भले ही बड़े पैमाने पर शूट हुए थे, लेकिन कहानी की कमजोरी ने फिल्म को डुबो दिया.

4. वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (2013)

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010) में अजय देवगन और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री और दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों को खूब लुभाया. फिल्म का गैंगस्टर ड्रामा स्टाइल हिट रहा. लेकिन 2013 में आया इसका सीक्वल वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा दर्शकों को बांध नहीं पाया. इस बार कास्ट पूरी तरह बदली गई जिनमें अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि स्टार पावर मौजूद थी, लेकिन स्क्रिप्ट और निर्देशन कमजोर साबित हुए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

5. बंटी और बबली 2 (2021)

2005 में आई बंटी और बबली ने अपने मजेदार ठगी के किस्सों से दर्शकों को खूब हंसाया और एंटरटेन किया. अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी को खूब सराहा गया. लेकिन 16 साल बाद 2021 में रिलीज हुई बंटी और बबली 2 का जादू नहीं चला. इस बार अभिषेक की जगह सैफ अली खान थे और उनके साथ रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नजर आए. फिल्म का प्रमोशन भले ही अच्छा हुआ हो, लेकिन रिलीज के बाद इसका असर लगभग नगण्य रहा.

6. डबल धमाल (2011)

2007 में धमाल ने कॉमेडी के फैंस को एक अलग तरह का मजा दिया. संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी की टीम ने जोरदार हंसी का माहौल बनाया. 2011 में इसका सीक्वल डबल धमाल आया, लेकिन इसमें वो ताजगी और जोश नहीं था जो पहले पार्ट में दिखा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बस एवरेज रही और जल्दी ही सिनेमाघरों से उतर गई.

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Netflix: एक्शन से लेकर रोमांस तक, दिल और दिमाग को हिला कर रख देंगी ये 5 फिल्में, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Sholay: 50 साल पूरे होने पर ‘शोले’ के असली क्लाइमैक्स से उठा पर्दा, इमरजेंसी ने बदला था गब्बर के अंत का सीन