Nuclear Threat: पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के परमाणु हमले की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने कहा- “परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है.” भारत ने कहा, “आसिम मुनीर ने मित्र देश (अमेरिकी) की धरती से परमाणु धमकी दी है. इससे पता चलता है कि पड़ोसी देश ऐसे हथियारों के मामले में एक गैर-जिम्मेदार देश है.” विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “पाकिस्तान की सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई, वैसे में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं.”
आसिम मुनीर ने क्या कहा था?
फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने कथित तौर पर परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हो सकता है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हवाले से कहा गया, ‘‘हम एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे.’’
Our attention has been drawn to remarks reportedly made by the Pakistani Chief of Army Staff while on a visit to the United States. Nuclear sabre-rattling is Pakistan’s stock-in-trade. The international community can draw its own conclusions on the irresponsibility inherent in… pic.twitter.com/4qpSNmzDfP
— ANI (@ANI) August 11, 2025
अमेरिका की सह में पाकिस्तान दिखाता है अपना असली रंग
विदेश मंत्रालय ने कहा, “मुनीर की टिप्पणी पाकिस्तान में एक चलन का हिस्सा है, क्योंकि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है, तो वह हमेशा अपनी आक्रामकता का असली रंग दिखाता है. यह इस बात का लक्षण है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है और वहां की सेना ही देश को नियंत्रित करती है.”
पाकिस्तान में हो सकता है तख्तापलट
भारत ने कहा, ‘‘अमेरिका के स्वागत और स्वागत से गदगद होकर, अगला कदम संभवतः पाकिस्तान में एक मौन या खुला तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल (पाकिस्तानी सेना प्रमुख) को राष्ट्रपति की कुर्सी मिल जाए.’’
ये भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ खेलते रहे, उधर यूरोप-अमेरिका को निगलने की तैयारी में ‘ड्रैगन’! 3 मिनट में पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें: Nuclear Weapons : हम तो डूबेंगे स…, आसिम मुनीर ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी