INDIA Alliance March: विपक्ष के मार्च को पुलिस ने रोका, प्रियंका और राहुल गांधी समेत कई सांसद हिरासत में
INDIA Alliance March: दिल्ली में संसद भवन से INDIA ब्लॉक के मार्च को पुलिस ने रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गाधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान, प्रियंका गांधी पुलिस वैन में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘सरकार डरती है, सरकार कायर है।’ पुलिस ने जिन नेताओं को हिरासत में लिया है, उनमें संजय राउत और सागरिका घोष के नाम भी शामिल हैं।
लड़ाई संविधान बचाने की है- राहुल गांधी
राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि ‘यह सच्चाई है कि वे बोल नहीं सकते हैं। सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक की नहीं बल्कि संविधान बचाने की है।’ राहुल ने आगे कहा कि ‘यह लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है। हम केवल साफ वोटर लिस्ट चाहते हैं।’
ये भी पढ़ें: वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- पुलिसवाले डलवाते हैं वोट
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “Dare hue hai. Sarkaar kaayar hai.”
Delhi Police detained INDIA bloc MPs, including Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Sanjay Raut, and Sagarika Ghose, among others, who were protesting against the SIR and staged a march… https://t.co/GPvb7VcoH4 pic.twitter.com/nnA2tpXC8T
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) August 11, 2025
इंडिया ब्लॉक ये मार्च संसद भवन से इलेक्शन कमीशन के ऑफिस तक निकालने वाले थे, जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। यह मार्च SIR और वोट चोरी के खिलाफ शुरू किया गया है। हिरासत में लिए सांसदों को संसद मार्ग थाने ले जाया गया है।
#WATCH | Delhi: Congress National President Mallikarjun Kharge says, “What he has said is true and my statement is also the same. If a government does not even go towards the Election Commission, I don’t know what the government is afraid of. This is a peaceful demonstration by… pic.twitter.com/wFfO1xWqq0
— ANI (@ANI) August 11, 2025
सरकार किस बात से डरती है-खड़गे
सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि सरकार किस बात से डरती है।’ इस प्रदर्शन को खड़गे ने VVIP लोगों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चीजों को अलग तरीके से संभाल सकता था। सभी गठबंधन दलों से 30 सांसदों को चुनना मुमकिन नहीं है।’
ये भी पढ़ें: India Alliance March: राहुल गांधी के साथ सांसद आज करेंगे EC ऑफिस का घेराव, वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन