EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…


Gadar 2 Second Anniversary: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 जब 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई थी. दर्शक तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को थियेटर्स में देखने के लिए भारी संख्या में गए थे. हैंडपंप तोड़ने वाला सीन से लेकर पाकिस्तान जाकर जीते को बचाने वाली लड़ाई हो, हर सीन पर खूब तालियां बजी थी. अब डायरेक्टर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर काफी खुश हैं.

गदर 2 के 2 साल होने पर क्या बोले अनिल शर्मा

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ”इतनी तेजी से दो साल गुजर गए.. अभी भी गदर हर तरफ गदर मचा रही है.. #गदर 2 लोगों की फिल्म है.. हर किसी ने इसे पसंद किया है.. दर्शकों को बधाई हो.. मुझे पता है कि आप सभी गदर 3 का इंतजार कर रहे हैं.. लेकिन आपके लिए फिर से इतिहास बनाना है तो ईश्वर की कृपा और समय चाहिए.. इसलिए कृपया इंतजार करें @punitgoenka @iamsunnydeol.”

गदर 2 के बारे में

साल 2023 में रिलीज हुई यह पीरियड एक्शन ड्रामा, प्रतिष्ठित कल्ट क्लासिक “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल थी. अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित थी और तारा सिंह की कहानी दिखाती है, जो अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान चला जाता है. सनी देओल के साथ, इस फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि नहीं अपनी असली मां को डांस प्रतियोगिता का विनर बताएगी मायरा, अरमान-अभीरा आएंगे करीब