सुबह का नाश्ता हो या फिर हो टिफिन में देना कुछ यूनिक, बिना मेहनत मिनटों में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी सूजी रोल्स
Suji Rolls Recipe: अगर आप अपने बच्चे को सुबह के नाश्ते या फिर टिफिन में देने के लिए किसी हेल्दी डिश की तलाश में हैं तो सूजी रोल्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसे बनाना आसान है और यह सभी को पसंद भी आता है.
Suji Rolls Recipe: सूजी यानी सेमोलिना एक ऐसी सामग्री है जो घर-घर में आसानी से मिल जाती है. इसका इस्तेमाल मीठे और नमकीन दोनों तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है. आज हम आपको एक बेहद आसान, स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे सूजी रोल्स के नाम से जाना जाता है. ये रोल्स नाश्ते, शाम की चाय या बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. इन्हें बनाना आसान है और इनका स्वाद हर किसी को पसंद आएगा. तो चलिए इसकी सबसे आसान रेसिपी जानते हैं.
सूजी रोल्स बनाने के लिए सामग्री
- सूजी – 1 कप
- दही – आधा कप
- पानी – 1 कप या जरूरत के अनुसार
- नमक – स्वादानुसार
- हरी मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
- हल्दी – एक चौथाई छोटा चम्मच
- तेल – 1 छोटा चम्मच
- ईनो फल नमक – 1 छोटा चम्मच या बेकिंग सोडा – एक चौथाई छोटा चम्मच
- उबले आलू – 2 मीडियम साइज
- गाजर – आधा कप बारीक कटी
- शिमला मिर्च – आधा कप बारीक कटी हुई
- मटर – एक चौथाई कप उबली हुई
- अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- चाट मसाला – आधा छोटा चम्मच
- हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच कटा हुआ
- तेल – 1 बड़ा चम्मच
यह भी पढ़ें: Suji Milk Cake Recipe: बिना ज्यादा मेहनत मिनटों में तैयार करें टेस्टी सूजी मिल्क केक, जानें कम सामग्री में बनने वाली आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Masala Sabudana Recipe: बच्चों से लेकर बड़े सभी करेंगे डिनर का इंतजार, इस तरह बिना ज्यादा मेहनत मिनटों में बनाएं मसाला साबुदाना
सूजी रोल्स बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बड़े बाउल में सूजी, दही, नमक, हल्दी और हरी मिर्च पेस्ट डालें. अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मीडियम गाढ़ा बैटर तैयार करें. इसके बाद बैटर को 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए.
- अब एक पैन में तेल गरम करें और इसमें अदरक-हरी मिर्च पेस्ट डालकर कुछ सेकंड भूनें. फिर गाजर, शिमला मिर्च और मटर डालकर 2 से 3 मिनट तक भूनें. अब इसमें उबले आलू मैश करके डालें और नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें और अच्छे से मिक्स करें. अंत में हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें और स्टफिंग ठंडी होने दें.
- इसके बाद बैटर में अब ईनो फल नमक डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें और एक बड़ी थाली या स्टीमर ट्रे पर हल्का तेल लगाकर बैटर पतला-पतला फैलाएं. अब इसे स्टीमर में रखकर 8 से 10 मिनट तक पकाएं. ठंडा होने पर बैटर की शीट को चाकू से लंबाई में काटें और हर स्ट्रिप पर थोड़ी स्टफिंग रखें और रोल कर दें.
- तैयार सूजी रोल्स को हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ परोसें. आप अगर चाहें तो इन्हें हल्का-सा तेल में सेककर और भी क्रिस्पी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Suji Basket Chaat Recipe: अनहेल्दी स्ट्रीट फूड्स को कहें अलविदा! घर पर ही आसानी से बनाएं क्रिस्पी, चटपटी और यूनिक सूजी बास्केट चाट