Son of Sardaar 2 Collection Day 11: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रवि किशन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि इसने सुस्ती से 11 दिनों में काफी निराशाजनक कमाई की. मूवी 50 करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई है. आइये जानते हैं अब तक इसका कलेक्शन कितना रहा.
सन ऑफ सरदार 2 ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 ने 11 वें दिन 0.03 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 41.68 करोड़ हो गया है. अजय देवगन की फिल्म के हिसाब से यह काफी निराशाजनक आंकड़े हैं.
सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर कर रही संघर्ष
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1- 7.25 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 2- 7.5 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3- 9.64 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4- 2.5 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 5- 2.76 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 6- 1.64 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 7- 1.42 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8- 1.19 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 9- 0.49 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10- 3.38 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 11- 0.05 करोड़
Total Collection- 41.68 करोड़
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित, ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई अश्विनी धीर की ओर से निर्देशित और देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और दिवंगत मुकुल देव अभिनीत हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. मूल फिल्म में जसविंदर “जस्सी” सिंह रंधावा (अजय देवगन) अपनी पुश्तैनी संपत्ति बेचने के लिए लंदन से पंजाब लौटता है, लेकिन खुद को एक पुराने पारिवारिक झगड़े में उलझा हुआ पाता है. सीक्वल एक्शन, कॉमेडी से भरपूर है.
यह भी पढ़ें- War 2: शाहरुख या सलमान खान नहीं, ये विलेन वॉर 2 में आएगा धांसू अंदाज में नजर, ऋतिक रोशन को देगा कड़ी टक्कर