EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टी20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, इंडिया या ऑस्ट्रेलिया नहीं टॉप 4 पर है इन देशों का कब्जा


Most consecutive wins in T20Is by teams : मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को डार्विन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में विजयी शुरुआत की. टिम डेविड के 83 रन और जोश हेजलवुड के तीन विकेट ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार नौवीं जीत दर्ज की. यह ऑस्ट्रेलिया के टी20 इतिहास में सबसे लंबी जीत का सिलसिला है. हालांकि, लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में यह रिकॉर्ड नहीं है और न ही भारत, पाकिस्तान या इंग्लैंड इस लिस्ट में हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड युगांडा (29 अक्टूबर 2024 से 27 जुलाई 2025) के नाम है, जिसने 17* जीत के साथ यह कारनामा किया है. इसके बाद स्पेन (25 फरवरी 2023 से 28 अगस्त 2024) 15* जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि जापान (9 मई 2024 से 9 मई 2025 तक) ने 14 लगातार जीत दर्ज की हैं. मलेशिया और बरमूडा ने 13-13 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. अफगानिस्तान, रोमानिया, भारत (3 नवंबर 2021 से 27 फरवरी 2022 तक) और संयुक्त अरब अमीरात ने 12-12 मैच लगातार जीतकर इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

T20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

युगांडा – 17*

स्पेन – 15*

जापान – 14

मलेशिया, बरमूडा – 13

अफगानिस्तान, रोमानिया, भारत, संयुक्त अरब अमीरात – 12

अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, नाइजीरिया – 11

जर्सी, तंजानिया, युगांडा, युगांडा, पुर्तगाल – 10

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, नामीबिया, इटली, बहरीन, ऑस्ट्रेलिया – 9

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार छठवीं जीत

हालांकि आईसीसी की टॉप टीमों में ऑस्ट्रेलिया से पहले, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने भी लगातार नौ जीत दर्ज की थी, जबकि इंग्लैंड की सबसे लंबी जीत की लय आठ मैच की है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में उतरने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका कड़ी टक्कर देगा, लेकिन मेजबानों ने सीरीज के पहले ही मैच में चुनौती को आसानी से पार कर लिया. यह जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी जीत भी रही.

कैसा रहा मैच का हाल

डार्विन के मरारा ओवल में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टिम डेविड और बेन ड्वार्शुइस के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया एक समय 75/6 पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन टिम डेविड को बेन ड्वार्शियस का साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े. टिम डेविड की 52 गेंदों पर 83 रन की तूफानी पारी और कैमरून ग्रीन के 13 गेंदों पर 35 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत 20 ओवर में 178 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेना माफाका ने 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रयान रिकेलटन के 43 गेंदों पर 71 रन के बावजूद प्रोटियाज 158/7 तक ही पहुंच सके, जिसमें हेजलवुड और जाम्पा की कसी हुई गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. शानदार बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

712 दिन-71 पारियां; सेंचुरी को तरस रहे बाबर आजम की डक पर उड़ीं गिल्लियां, पाकिस्तान को भी मिली शिकस्त

‘कैच ऑफ द सेंचुरी’ मैक्सवेल के सुपरमैन अवतार ने किया हैरान, बाउंड्री के बाहर से उड़ा लाए गेंद, देखें वीडियो

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान की रेस तेज, इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे