Coolie Vs War 2 Box Office: स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में एक-दूसरे से टकराएगी, जिसे देखने के लिए फैंस दिल थम कर इंतजार कर रहे हैं. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त को देश सहित दुनियाभर में रिलीज हो रही है. दोनों बड़े बैनर की मूवी है और इसमें बड़े स्टारकास्ट भी है. रजनीकांत की फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का कैमियो होगा, जिसमें वह अलग अंदाज में दिखेंगे. एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, ऐसे में कौन सी फिल्म आगे है, आपको बताते हैं.
कुली ने वॉर 2 को पीछे छोड़ा
Sacnilk की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के अनुसार, कुली ने फर्स्ट डे शानदार बढ़त ले ली है. रजनीकांत की फिल्म ने भारत में अभी तक 4.91 लाख टिकट बेचकर लगभग 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के तमिल वर्जन ने सिर्फ 10 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए, जिसमें 4.88 लाख टिकट बिके है. जबकि हिंदी वर्जन ने लगभग 5 लाख जोड़े, तेलुगु ने 1.4 लाख और कन्नड़ वर्जन ने 42 हजार कमाए. वहीं, वॉर 2 ने अब तक 9,295 टिकट बेचकर करीब 34.34 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. हिंदी 2D वर्जन से 31.3 लाख कमाए, जबकि तमिल वर्जन ने 1.33 लाख और तेलुगु वर्जन ने 72,180 कमाए. इसके अलावा हिंदी आईमैक्स 2D वर्जन ने 97 टिकट ही बेचे है, जिससे 87,360 रुपये की कमाई हुई.
जानें वॉर 2 और कुली के बारे में
लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित कुली में रजनीकांत सोने का तस्कर देवा के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज,सौबिन शाहिर, उपेंद्र भी नजर आएंगे. थलाइवा की ये फिल्म 171 मूवी है. जबकि वॉर 2 में जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में दिखेंगे. जबकि ऋतिक रोशन मेजर कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमे टाइगर श्रॉफ भी थे. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म में दोनो सुपरस्टार का क्लैश देखना का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़