EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चेन्नई डाइवर्ट हुआ एयर इंडिया का विमान, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार



Air India: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की विमान AI2455 को खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों के कारण चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा. विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है. इस विमान में पांच सांसद – केसी वेणुगोपाल, कोजिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के राधाकृष्ण और रॉबर्ट ब्रूस सफर कर रहे थे.