Varanasi: वाराणसी के श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात भीषण आग लग गई. जिसमें कई श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर है. इसको लेकर कांग्रेस नेता अजय राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की.
Varanasi: आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को श्रृंगार पूजा के दौरान आग लग गई. आग लगने के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे लगी आग?
मंदिर में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा को आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में विशेष श्रृंगार और पूजन होती है. इस साल मंदिर को रूई से सजाई गई थी. आरती के दौरान रूई में आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. आग जब लगी, उस समय मंदिर परिसर में करीब 30 श्रद्धालु मौजूद थे. आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया. जिस दौरान कई लोग आग में झुलस गए.

कांग्रेस नेता अजय राय ने क्या किया ट्वीट?
कांग्रेस नेता अजय राय ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है. बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”
स्थानिय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी वहां पहुंच गए. स्थानियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.