EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फ्रांस में मचा हाहाकार! 50 साल की सबसे खतरनाक आग, वीडियो देख कांप उठेंगे


Watch Video France Wildfire 2025: फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में, भूमध्यसागर तट के पास स्थित औद (Aude) विभाग में भीषण जंगल की आग ने भारी तबाही मचा दी है. यह आग अब तक 17,000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र को निगल चुकी है, जो पेरिस शहर से भी बड़ा इलाका है. माना जा रहा है कि यह आग पिछले 50 वर्षों में फ्रांस की सबसे बड़ी है और यह गर्मी के पर्यटन सीजन के चरम पर फैली है.

अधिकारियों ने अब तक आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले दो दिनों से चल रही तेज और बदलती हवाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. आग इतनी तेज थी कि अपने चरम पर यह हर घंटे लगभग 1,000 हेक्टेयर क्षेत्र को जला रही थी.

जलवायु परिवर्तन का असर

विशेषज्ञों का कहना है कि औद क्षेत्र पहले से ही जंगल की आग के लिए संवेदनशील है. कम वर्षा, तेज और लंबे समय तक रहने वाली गर्मी, तथा भूमि उपयोग में बदलाव जैसे अंगूर के बागों का उखाड़ा जाना इस आपदा को और गंभीर बना दिया है. 

पढ़ें: Silent Husband: 20 साल से ना बोले, ना झगड़े – सिर्फ बच्चे पैदा होते रहे! कहानी जानकर भर आएंगी आंखें, पोस्ट वायरल

Watch Video: मानव और आर्थिक क्षति

एएफपी के मुताबिक, एक महिला, जिसने घर छोड़ने से इनकार कर दिया था, मृत पाई गई है. कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर फायरफाइटर्स शामिल हैं. करीब 2,000 लोगों को अपने घरों से निकालकर अस्थायी शिविरों में रखा गया है. स्थानीय अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग 900 हेक्टेयर अंगूर के बाग भी जलकर नष्ट हो चुके हैं. गुरुवार (9 अगस्त) को फायरफाइटर्स ने आग को “कंट्रोल में” बताया, लेकिन इसे पूरी तरह बुझाने में कई दिन लग सकते हैं. 

बादल और हल्की बारिश ने आग की रफ्तार धीमी की है, लेकिन यही बादल पानी गिराने वाले विमानों के लिए बाधा भी बन रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताहांत गर्मी और तेज़ ‘ट्रामोंटाने’ हवाएं लौट सकती हैं, जिससे खतरा फिर बढ़ सकता है. स्थानीय प्रशासन ने जले हुए जंगलों में प्रवेश पर रविवार तक प्रतिबंध लगा दिया है. कई सड़कों पर बिजली के गिरे तार और मलबा होने के कारण यातायात अब भी खतरनाक है.

यह भी पढे़ं: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

France Wildfire 2025 in Hindi: इस गर्मी में 9,000 जंगल की आग

फ्रांस में इस गर्मी करीब 9,000 जंगल की आग लग चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर भूमध्यसागर तट के पास हुई हैं. सरकार का कहना है कि जलवायु परिवर्तन आग के आकार और तीव्रता का बड़ा कारण है. वहीं, पड़ोसी देश स्पेन और पुर्तगाल ने भी हीटवेव के चलते आग का जोखिम बढ़ने पर चेतावनी जारी कर दी है. स्पेन के तारिफा क्षेत्र में इस हफ्ते की शुरुआत में एक भीषण आग ने 1,500 से अधिक लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने बाद में आग पर काबू पा लिया.