Tejashwi Yadav: पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दो पेज का खुला पत्र जारी किया है. अपने पत्र में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा है कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार यह पैसा वापस लाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि वसूली के बाद वो पैसा बिहार की बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर शगुन की राशि के रूप में दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “सब सोचा जा चुका है, सारा ब्लूप्रिंट तैयार है. तेजस्वी का बिहार की हर बहन से प्रण है कि मैं बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, गरीबी, भ्रष्टाचार सेरक्षा करता रहूंगा.”
महिलाओं से भावनात्मक अपील
तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार की महिलाओं से भावनात्मक अपील की है. उन्होंने बिहार की सभी महिलाओं और छात्राओं को अपनी बहन बताते हुए उनसे तेजस्वी के नाम की भी एक राखी बांधनेको कहा है. अपने चुनावी वादे गिनाकर उन्होंने दावा किया है कि उनके ‘तेजस्वी भैया’ हर घर की हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहा है और नीतियां बना रहा है. इन्हें लागू करने के लिए उन्हें सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने मौजूदा नीतीश सरकार पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप भी लगाया और कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार ने यह समझा दिया था कि असंभव कुछ नहीं होता है.
अपने किये वादये का किया जिक्र
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देनेवाली माई-बहन योजना, बेटी प्रोग्राम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये प्रति महीना करने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बच्चियों के लिए आवासीय कोचिंग संस्थान, वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, नौकरी, रोजगार, मुफ्त परीक्षा फॉर्म, पेपर लीक पर लगाम जैसे अन्य चुनावी घोषणाओं का जिक्र किया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में थोड़ा समय बचा है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद जनता की सरकार आएगी और इन सभी योजनाओं को हर घर, हर बहन तक पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’