Yuzvendra Chahal and Imam Ul Haq in County Cricket : इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता, लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल इंग्लिश सरजमीं पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से वन डे कप खेल रहे हैं. 8 अगस्त 2025 को नॉर्थहैम्पटन में नॉर्थहैम्पटनशायर और यॉर्कशायर के बीच खेले गए मुकाबले में उनकी टीम को 202 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में सभी की नजरें चहल और पाकिस्तान के बाहर चल रहे ओपनर इमाम-उल-हक पर टिकी थीं. चहल जहां 10 ओवर में 69 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले सके, वहीं इमाम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों पर 159 रन ठोक डाले. पिछले कई हफ्तों से वहां डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे चहल उम्मीद के मुताबिक असरदार नहीं रहे और अब वनडे कप के एक मैच में तो उनकी जमकर पिटाई हो गई. (Yorkshire vs Northamptonshire)
वनडे कप में शुक्रवार, 8 अगस्त को नॉर्थैंप्टनशर का सामना यॉर्कशर से हुआ. अपने ही होम ग्राउंड पर खेलने के बावजूद नॉर्थैंप्टनशर के गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद यॉर्कशायर ने तीसरे ओवर में एडम लिथ का विकेट गंवाया. इसके बाद इमाम और विलियम लक्सटन ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. लक्सटन के जॉर्ज बार्टलेट के थ्रो पर रन आउट होने के बाद, इमाम ने जेम्स व्हार्टन के साथ तीसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की.
202 रन से हारा नॉर्थैंप्टनशर
व्हार्टन को युजवेंद्र चहल ने आउट किया, लेकिन इसके बाद इमाम ने मैथ्यू रिविस के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. फिर उन्हें लियाम गुथरी ने पवेलियन भेजा. इमाम की 159 रन की पारी और व्हार्टन (75 गेंदों पर 66 रन) व मैथ्यू रिविस (33 गेंदों में 69 रन) के अर्धशतकों की बदौलत यॉर्कशायर ने 374/5 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में नॉर्थैंप्टनशर की पूरी टीम सिर्फ 172 रन पर सिमट गई और 202 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. यॉर्कशायर के डैन मोरियार्टी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. बेंजामिन क्लिफ को 2 सफलता मिली, जबकि जॉर्ज हिल, डोम बेस और मैथ्यू रेविस ने 1-1 विकेट लिया. (Yorkshire beat Northamptonshire by 202 runs)
इमाम की तूफानी पारी से पस्त हुआ नॉर्थैंप्टनशर
इस मुकाबले में पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक छा गए. इमाम ने निजी कारणों से सीजन से हटे रुतुराज गायकवाड़ की जगह यॉर्कशायर में ली थी. अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद शुक्रवार को उन्होंने वनडे कप में वापसी करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ लिस्ट-ए स्कोर दर्ज किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने रन-ए-बॉल से ज्यादा की रफ्तार से रन बनाए. अर्धशतक तक पहुंचने के बाद इमाम ने सिर्फ 37 गेंदों में अपना 11वां लिस्ट-ए शतक पूरा किया, जिसमें 13 चौके शामिल थे.
उन्होंने 130 गेंदों में 159 रन ठोके, जिसमें 2 छक्के और 20 चौके शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 122.3 रहा. यह पारी इमाम के करियर का सर्वश्रेष्ठ लिस्ट-ए स्कोर साबित हुई, जिसने उनके छह साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बनाए 151 रनों के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया. इमाम अब तक पाकिस्तान के लिए 75 वनडे खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 47 की औसत से 3,152 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं.
केवल 1 विकेट ले पाए चहल
चहल इस मैच में असरदार नहीं दिखे. उन्होंने अपने 10 ओवर में 69 रन खर्च किए और सिर्फ व्हॉर्टन का विकेट हासिल किया. नॉर्थैंप्टनशर के अन्य गेंदबाजों की हालत भी खराब रही. पेसर लियम गथरी ने 8 ओवर में 87 रन लुटाए, ल्यूक प्रॉक्टर ने 10 ओवर में 78 रन दिए और डॉमिनिक लीच ने मात्र 6 ओवर में 53 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें:-
‘मैं अपना ट्रेड खुद ही करूंगा’, CSK छोड़ने की चर्चा के बीच अश्विन का बयान वायरल
4 की थी जरूरत, छक्का मारकर जीता आयरलैंड, पाकिस्तान को लगातार दूसरा मैच हराकर जीती सीरीज
पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को धोया, बाबर सहित इन चार बल्लेबाजों ने मचाया तहलका