Viral Video : बच्चे मां की पूरी दुनिया होते हैं, चाहे इंसान हो या जानवर. कोई भी मां उन्हें खोने का दर्द नहीं सह सकती. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मां भालू अपने घायल शावक को बचाने की कोशिश कर रही है. यह वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर भावुक और गुस्से से भर गए. देखें आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में ऐसा.
On the Gohparu–Jaitpur road in Shahdol, Madhya Pradesh, a mother bear stood by her injured cub for nearly an hour after it was struck by a speeding vehicle. With another cub clinging to her back, the mother refused to leave, trying to comfort the injured one.#bear #animal… pic.twitter.com/LDPHpaOTSO
— News9 (@News9Tweets) August 8, 2025
तेज गाड़ी ने भालू के शावक को टक्कर मार दी
वीडियो में दिख रहा है कि मां भालू घबराकर अपने एक शावक को सड़क किनारे ले जाने की कोशिश कर रही है, जबकि दूसरा शावक उसकी पीठ पर है. इस वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने जानवरों के प्रति लापरवाही की निंदा की और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है. जानकारी के अनुसार, यह घटना गोहपारू-जैतपुर मार्ग पर हुई, जब एक तेज रफ्तार गाड़ी ने भालू के शावक को टक्कर मार दी.
शावक के पास सड़क पर बैठी रही मां भालू
अपने शावक को घायल देखकर मां भालू लगातार उसकी मदद करने की कोशिश करती रही. लगभग एक घंटे तक वह अपने आधे बेहोश और हिल-डुल न पाने वाले शावक के पास सड़क पर बैठी रही.पीठ पर दूसरा शावक चिपका होने के बावजूद, उसने घायल शावक को सड़क किनारे खींचकर ले गई ताकि उसे और चोट न लगे. यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया, जिसमें मां का प्यार और दर्द साफ दिख रहा था.
यह भी पढ़ें : Viral Video: शेरनी और तेंदुए में हो गई पटका-पटकी, आपस में भिड़ गए दोनों, ऐसे हुआ झगड़े का अंत
शावक की जान नहीं बची
बाद में वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और मां भालू को उसके जीवित शावक के साथ सुरक्षित स्थान पर ले गए. लेकिन दुख की बात है कि घायल शावक को बचाया नहीं जा सका. इस घटना ने जंगल के इलाकों में तेज रफ्तार वाहनों और उनसे वन्यजीवों को होने वाले खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है.