EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup 2025 को लेकर भारत के सामने बड़ी चुनौती, खिलाड़ियों की एंट्री के लिए बढ़ी सेलेक्टर्स की टेंशन


Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट का आयोजन इस साल सितंबर महीने में दुबई में किया जाएगा. भारतीय टीम के मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे. टूर्नामेंट से पहले इस महीने के अंत तक टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन टीम चयन इस बार आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि एक ही स्थान के लिए कई दावेदार मैदान में हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ओपनिंग स्लॉट के लिए टक्कर जबरदस्त है, जिसमें चार से पांच खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं.

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया और भी चुनौतीपूर्ण बन गई है. पिछली कुछ सीरीज के प्रदर्शन, हालिया फॉर्म और खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ेगी. हालांकि यह लगभग तय है कि इस बार भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही संभालेंगे, जो इस समय भारत की टी20 टीम के नियमित कप्तान हैं. लेकिन 15 सदस्यीय फाइनल टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, इस पर सबकी नजर टिकी है.

ओपनिंग स्लॉट बना सबसे बड़ा सिरदर्द

टीम इंडिया ने अपनी पिछली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली थी, जिसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को सौंपी गई थी. इस जोड़ी ने कुछ हद तक उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यही जोड़ी एशिया कप में भी टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी करेगी?

इस सवाल के पीछे वजह है शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का हालिया शानदार प्रदर्शन. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त बल्लेबाजी की है. खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर जमकर रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने भले ही मिडिल ऑर्डर में खेला हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को नजरअंदाज करना आसान नहीं है.

इन्हीं विकल्पों के बीच एक और नाम है ऋतुराज  गायकवाड का जो आईपीएल में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले खिलाड़ी है. ऋतुराज को लंबे समय से टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं. जबकि उनका प्रदर्शन घरेलू और लीग क्रिकेट में शानदार रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए यह तय कर पाना आसान नहीं होगा कि ओपनिंग स्लॉट के लिए किसे प्राथमिकता दी जाए.

अगर देखा जाए तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋतुराज  गायकवाड ये पांच खिलाड़ी ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. ऐसे में दो स्लॉट के लिए पांच विकल्पों में से सही कॉम्बिनेशन चुनना सिलेक्टर्स के लिए बड़ी चुनौती है.

Asia Cup 2025: टीम चयन में होगी माथापच्ची

इस बात की पुष्टि लगभग हो चुकी है कि टी20 एशिया कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी कप्तानी से टीम को अच्छे नतीजे दिलाए हैं और बीसीसीआई उनके नेतृत्व पर भरोसा दिखा रही है. लेकिन स्क्वॉड चयन को लेकर सेलेक्टर्स के सामने कई अहम सवाल हैं, खासतौर पर जब टीम को संतुलन में रखना हो.

मध्यक्रम में भी श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋतुराज और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं गेंदबाजी में आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, और अक्षर पटेल जैसे विकल्प मौजूद हैं, जो अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं.

टी20 फॉर्मेट में खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण होती है. चूंकि एशिया कप के बाद वर्ल्ड टी20 भी नजदीक है, इसलिए यह टूर्नामेंट एक तरह से सेलेक्टर्स के लिए ट्रायल की तरह होगा. ऐसे में वे किसी भी जोखिम से बचना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें…

ICC Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की नजर

IND vs ENG सीरीज की पिच रिपोर्ट ICC ने जारी की, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल हुए दो भारतीय खिलाड़ी, कब खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ? जानिए