गढ़वा. आजसू पार्टी के संस्थापक सह झारखंड आंदोलन के नायक निर्मल महतो को पुण्यतिथि पर पार्टी के कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जुल्म, अत्याचार व शोषण के खिलाफ अनवरत संघर्ष करनेवाले वीर शहीद निर्मल महतो का नाम झारखंड के वजूद से जुड़ा हुआ है. निर्मल महतो का एक ही सपना था कि अपना झारखंड प्रांत हो, ताकि यहां रहनेवाले लोगों को शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलायी जा सके. उनके नेतृत्व और आजसू युवाओं के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के कारण ही भारत सरकार आजसू से वार्ता के लिये तैयार हुई थी और विशेष विमान को रांची भेज कर आजसू के 11 डेलिगेट्स को दिल्ली बुलाया गया था. जब झारखंड आंदोलन पीक पर था तो निर्मल महतो की राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या कर दी गयी. यह झारखंड के लिए काला अध्याय रहा. इस अवसर पर पार्टी की केंद्रीय सचिव चंपा देवी, पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, पार्टी के केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, केंद्रीय सदस्य संतोष केसरी, डॉ इश्तेयाक राजा, युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रविंद्रनाथ ठाकुर, जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, जिला सदस्य संजय शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है