EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

15 को निकलेगी प्रभातफेरी



महुआडांड़

. प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रखंड के प्रबुद्ध जनों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही झंडोत्तोलन की समय सारिणी समेत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली. झंडोत्तोलन को लेकर समय सारिणी तय की गयी. जिसमें मुख्य स्थल अनुमंडल आवास में 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. जबकि अनुमंडल पुलिस आवास में 8:45 बजे, बिरसा चौक में 9:20 बजे, शहीद चौक में 9:25 बजे, शास्त्री चौक में 9:30 बजे, गांधी चौक में 9:40 बजे, थाना परिसर में 9:55 बजे, आंबेडकर चौक में 10:10 बजे, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 11:00 बजे और अनुमंडल कार्यालय परिसर में 11:20 बजे समय तय किया गया है. समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, परेड, झांकी समेत खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बैठक में शराब एवं मीट मछली की दुकानों को बंद रखने की बात कही गयी. मौके पर सीओ सह प्रखंड पदाधिकारी संतोष बैठा, डॉ अमित खलखो, थाना प्रभारी मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख निजामुद्दीन, फादर दिलीप एक्का, अजित मेहता समेत कई मुखिया और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post 15 को निकलेगी प्रभातफेरी appeared first on Prabhat Khabar.