EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता, यूक्रेन संघर्ष पर भी हुई चर्चा


PM Modi Talks To Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शुक्रवार को फोन पर बात की. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसी क्रम में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी और प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया..दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ा रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया.”

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बातचीत के बाद एक एक्स पर अपने पोस्ट में कहा “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई. मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराने के लिए उनका धन्यवाद किया. हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मैं इस वर्ष के अंत में भारत में राष्ट्रपति पुतिन की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं.”

राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने दिया निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया है. यह 23 वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा. इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी.