EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान


Duleep Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से चली आ रही प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल लेकर आई है। 28 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन बेंगलुरु स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सेलेंस’ में किया जा रहा है। दलीप ट्रॉफी की यह नवीनतम संस्करण न केवल उभरते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा, बल्कि अनुभवी क्रिकेटरों के लिए भी खुद को साबित करने का एक बड़ा मंच होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा।

इस साल दलीप ट्रॉफी में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं साउथ जोन, सेंट्रल जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, नॉर्थ जोन और नॉर्थईस्ट जोन। टूर्नामेंट का प्रारंभिक दौर 28 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा, जिसमें दो मुकाबले होंगे नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थईस्ट जोन। इन मुकाबलों में विजयी टीमें सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और साउथ जोन से भिड़ेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 4 से 8 सितंबर के बीच होंगे। फिर विजेता टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।

उम्मीदें और उत्साह

दलीप ट्रॉफी हमेशा से ही भारत के प्रतिभावान क्रिकेटरों के लिए एक ऐसा मंच रहा है जहां से वे राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। चाहे वह श्रेयस अय्यर की वापसी हो, या ईशान किशन और शुभमन गिल का नेतृत्व, सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को गंभीरता से लेंगे।

BCCI ने इस साल टूर्नामेंट को एक ही स्थान पर आयोजित कर खिलाड़ियों की फिटनेस और तैयारी को प्राथमिकता दी है। साथ ही, यह फैसला आयोजन में निरंतरता और पिच की गुणवत्ता को भी बरकरार रखेगा।

खिलाड़ियों पर एक नजर

टूर्नामेंट से पहले पांच टीमों की घोषणा कर दी गई है। खिलाड़ियों का चयन उनकी हालिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। कुछ नाम तो भारतीय राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य भी हैं, जिससे टूर्नामेंट का स्तर और रोमांच और भी बढ़ गया है।

साउथ जोन टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर.

नॉर्थ जोन टीम: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी और कन्हैया वधावन (विकेटकीपर).

वेस्ट जोन टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हरविक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले, शम्स मुलानी, तनुश कोटियान, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और अरजान नागवासवाला.

ईस्ट जोन टीम: ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.

सेंट्रल जोन टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अर्यन जुरेल (विकेटकीपर), दिनेश मलवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभमन शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार और खलील अहमद.

दलीप ट्रॉफी के लिए अभी तक नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम का ऐलान नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें…

IPL 2026: CSK फैंस के लिए बुरी खबर, अश्विन छोड़ेंगे टीम का साथ!  

Asia Cup 2025 को लेकर भारत के सामने बड़ी चुनौती, खिलाड़ियों की एंट्री के लिए बढ़ी सेलेक्टर्स की टेंशन

ICC Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की नजर