‘रेलिया’ गाने में रितेश पांडे और डिंपल सिंह की जोड़ी ने फैंस को किया इमोशनल, सैड लव स्टोरी देख इंटरनेट पर मचा तहलका
Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और एक्टर रितेश पांडे एक बार फिर अपने नए गाने के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ गए हैं. उनका नया भोजपुरी गाना ‘रेलिया’ हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और आते ही चर्चा में आ गया है. इस गाने में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल सिंह नजर आ रही हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गानों में जम चुकी है. ‘रेलिया’ एक सैड सॉन्ग है, जिसमें पति-पत्नी के रिश्ते और उनके बीच की दूरी को भावुक अंदाज में दिखाया गया है.
गाने में दिखी इमोशनल स्टोरी
वीडियो में डिंपल सिंह अपने पति के लिए तरसती नजर आती हैं, जबकि रितेश पांडे भी अपनी पत्नी को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं. गाने की कहानी छोटी होने के बावजूद दिल को छू जाती है. ‘रेलिया’ को खुद रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है. रिलीज से पहले ‘रेलिया’ का पोस्टर प्रियांशु सिंह म्यूजिक के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. इसमें रितेश और डिंपल की जोड़ी को देखकर ही फैंस अंदाजा लगा चुके थे कि गाना रोमांटिक और इमोशनल होगा. पोस्टर में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी.
पहले भी मचा चुके हैं धमाल
रितेश पांडे और डिंपल सिंह की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट मानी जाती है. दोनों ने पहले भी कई गानों में साथ काम किया है और हर बार फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. रितेश के पिछले हिट गानों में ‘लंदन से लाएंगे’ और ‘हैलो कौन… हम बोल रहे’ जैसे गाने शामिल हैं, जिन्हें यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले और ये आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. रिलीज के कुछ ही समय में ‘रेलिया’ को यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस ने रितेश और डिंपल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, ‘हमार देशवा महान’ गाने से बढ़ाया देशप्रेम का जोश
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ की दूल्हा वाली एंट्री ने मचाया धमाल, ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए क्रेजी