Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले सात दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-यूपी, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में बारिश होती रहेगी. कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की भी संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 8 से 14 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. 8 अगस्त यानी आज अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो रही है.

8 से 14 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

ओडिशा और बिहार में 9, 12 और 13 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है. 8 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

8 अगस्त को मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है. 8, 12 और 13 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है. कई और इलाकों में 13 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

9 अगस्त तक तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 8 अगस्त को केरल और माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश हो सकती है.

(pti07_28_2025_000191b)