Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर अपने फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी आने वाली मूवी ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस का उत्साह दोगुना हो गया. फिल्म के पोस्टर में निरहुआ दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं. सेहरा और शादी का जोड़ा पहनकर उनका यह अंदाज देखकर लग रहा है कि कहानी में शादी, रिश्तों और ड्रामे का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.
पहले से ज्यादा दमदार कहानी
इस फर्स्ट लुक को MADZ मूवीज और आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले जारी किया गया है. फिल्म को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और राजकुमार सिंह पेश कर रहे हैं. निरहुआ ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ‘बलमा बड़ा नादान 2’ सिर्फ हंसी-मजाक और मस्ती से भरपूर फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें भावनाएं, पारिवारिक रिश्ते और समाज में बदलते नजरिए को भी दिखाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले पार्ट को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था, और उसी से टीम का हौसला बढ़ा. इस बार फिल्म को और बड़े स्तर पर बनाया गया है ताकि दर्शकों को दोगुना मजा मिल सके.
स्टारकास्ट से बढ़ी फैंस की उम्मीदें
फिल्म में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा, अंजली चौहान, कादिर शेख, रत्नेश वर्मावाल और नीलम पांडेय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फैंस अब इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘बलमा बड़ा नादान 2’ पहले पार्ट की तरह दर्शकों के दिल जीत पाती है या नहीं, लेकिन फिलहाल इसके फर्स्ट लुक ने साफ कर दिया है कि निरहुआ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, ‘हमार देशवा महान’ गाने से बढ़ाया देशप्रेम का जोश
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 15 अगस्त से पहले गूंजा खेसारी लाल यादव का देशभक्ति अंदाज, सोशल मीडिया पर छाया ‘तिरंगे के सम्मान में’