बिहार के बक्सर में गायत्री मंत्र की थीम पर बनेगा भव्य महर्षि विश्वामित्र पार्क, ध्यान केंद्र समेत ये होगा खास…
बिहार के बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क बनेगा, जो बेहद भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस पार्क को बनाने की मंजूरी दे दी गयी है. इस पार्क के निर्माण पर 24 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पहले चरण में आठ करोड़ 11 लाख रुपये लगेंगे. इस पार्क को गायत्री मंत्र की थीम पर बनाया जाएगा.
गायत्री मंत्र की थीम पर बनेगा पार्क
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्क निर्माण का उद्देश्य ईको-पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यावरणीय संरक्षण सुनिश्चित करना और स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. महर्षि विश्वामित्र पार्क को गायत्री मंत्र के थीम पर विकसित किया जायेगा. इसके तहत ध्यान केंद्र, वैदिक शैली के पथ, शांति के प्रतीक हरित संरचनाएं और धार्मिक श्लोकों से सजे प्राकृतिक स्थान बनाए जायेंगे. इससे पार्क में पहुंचने वाले लोग प्रकृति से जुड़ाव और आध्यात्मिक अनुभव कर सकेंगे.
ALSO READ: Photos: बाढ़ में डूबा बिहार का यह थाना, पानी में तैर रही पुलिस गाड़ी, दारोगा कर रहे नाव से गश्ती…
क्या होगा पार्क में खास
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पार्क में हरियाली और जैव विविधता को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जायेगा. वृक्षारोपण, औषधीय पौधों की नर्सरी और स्थानीय और प्रवासी पक्षियों के लिए संरक्षित क्षेत्रों की व्यवस्था की जायेगी. परियोजना स्थल के रूप में मृत सोन नहर की भूमि का उपयोग किया जायेगा.
पार्क बनाने का क्या है उद्देश्य
डिप्टी सीएम ने बताया कि बक्सर को महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह वह स्थान है जहां उन्होंने अपना आश्रम स्थापित किया था और भगवान राम एवं लक्ष्मण को शस्त्र एवं शास्त्र की शिक्षा दी थी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर को संजोने के उद्देश्य से भी इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.
बोले डिप्टी सीएम…
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार प्राकृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित और पर्यटकीय रूप से बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही. इसी कड़ी में महर्षि विश्वामित्र पार्क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है.