EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राखी पर फूटेगा इमोशंस का बम, भाई-बहन के प्यार और तकरार वाली इन फिल्मों को देखना न भूलें


Rakshabandhan Special Movies: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती, प्यार, मस्ती, और त्याग का सबसे खूबसूरत दिन है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा और खुशियों का वादा करते हैं. मिठाइयों की मिठास, हंसी-मजाक और तोहफों के बीच अगर कुछ यादगार फिल्में भी देखी जाएं, तो यह दिन और भी खास बन सकता है. इसी बीच आज हम आपके लिए भाई बहन पर बनी कुछ खास फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जिनमें आपको प्यार, त्याग, दोस्ती और रिश्तों की मजबूती सबकुछ मिलेगा. 

बम बम बोले (2010)

एक छोटे से गांव की पर बनी यह फिल्म एक संघर्ष कर रहे परिवार की कहानी है. इसमें दो मासूम बच्चे पिनु और रिमझिम भाई-बहन के रिश्ते का सबसे प्यारा रूप दिखाते हैं. कहानी तब शुरू होती है जब पिनु गलती से रिमझिम के जूते खो देता है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने से वे दोनों एक ही जोड़ी जूते को बारी-बारी से पहनने लगते हैं. उनकी छोटी-छोटी प्लानिंग, मासूमियत भरे झूठ और एक-दूसरे के लिए किया गया त्याग आपके दिल को छू जाएगा. इस फिल्म को आप यूट्यूब और ShemarooMe पर देख सकते है. 

रक्षाबंधन (2022)

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म पूरी तरह से भाई-बहन के रिश्ते पर बनाई गई है. कहानी में लक्ष्मण (अक्षय कुमार) अपनी चार बहनों की शादी कराने का सपना देखता है और इसके लिए अपनी खुशी और जरूरतों को भी कुर्बान कर देता है. फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास, प्यार, मजाक और कभी-कभी होने वाली तकरार सबकुछ देखने को मिलता है. त्योहार के मौके पर इसे देखने से आपको अपने बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी. यह फिल्म Zee5 पर उपलब्ध है. 

हम साथ-साथ हैं (1999)

भले ही यह फिल्म पुरानी हो, लेकिन परिवार और भाई-बहनों के रिश्ते की बात आते ही इसका नाम सबसे पहले आता है. फिल्म में दिखाया गया प्यार, अपनापन, त्याग और एक-दूसरे के लिए खड़ा होना, दर्शकों के दिलों में आज भी जगह बनाए हुए है. इसमें सिर्फ सगे भाई-बहन ही नहीं, बल्कि चचेरे-फुफेरे रिश्तों की मिठास भी दिखाई गई है. इसके गाने जैसे “ये तो सच है कि भगवान है” आज भी पारिवारिक आयोजनों की जान हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते है.

जोश (2000)

गोवा की रंगीन गलियों में सेट यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते को अलग अंदाज में पेश करती है. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय यहां जुड़वा भाई-बहन के किरदार में हैं. फिल्म में गैंग राइवलरी, एक्शन और ड्रामा भले ही ज्यादा हो, लेकिन हर सीन में इन दोनों का आपसी भरोसा, प्यार और एक-दूसरे के लिए खड़े होने का जज्बा साफ झलकता है. यह फिल्म बताती है कि भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा भी होता है. यह आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से मिल जाएगी.

इकबाल (2005)

यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते को बेहद प्रेरणादायक तरीके से दिखाती है. इसमें इकबाल (श्रेयस तलपड़े) नाम का एक मूक-बधिर लड़का भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का सपना देखता है. उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी छोटी बहन होती है, जो हर कदम पर उसका हौसला बढ़ाती है, उसे ट्रेनिंग दिलाने में मदद करती है और उसके सपनों को पूरा करने के लिए समाज से भी लड़ जाती है. फिल्म साबित करती है कि भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ खून का नहीं, बल्कि सपनों और उम्मीदों का भी होता है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Top 7 Rakhi Special Songs: नए हो या पुराने, राखी के त्योहार को खास बनाएंगे ये 7 इमोशनल और एवरग्रीन बॉलीवुड गाने

ये भी पढ़ें: OTT Chartbusters: थिएटर नहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में बनी दर्शकों की पहली पसंद, कई हफ्तों तक करती रही ट्रेंड, देखें लिस्ट