Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में राही को देखकर अनु बहुत खुश हो जाएगी. वह उसका स्वागत करेगी, लेकिन राही बिना उससे कुछ बोले वहां से चली जाएगी. अनु उसे समझाती है कि वह दोनो यहां पर अंश की खुशियों के लिए कुछ दिन तक ही रहेगी. अनु कहती है अंश की शादी तक दोनों के बीच अच्छा व्यवहार होना चाहिए. राही इसपर उसकी बात मान जाती है कि दोनों अंश की शादी तक ही सिर्फ साथ रहेगी. इस बीच सुनने में आ रहा है कि सीरियल में नयी एंट्री होने वाली है.
अनुपमा में इस किरदार की होगी फिर से एंट्री
अनुपमा में मेहुल निसार की फिर से एंट्री होने वाली है. शो में मेहुल, अनु के भाई भावेश का किरदार निभाते हैं. उसकी एंट्री रक्षा बंधन वाले ट्रैक में होगी. काफी वक्त से भावेश का ट्रैक शो में दिखाया नहीं जा रहा था. ऐसे में उसकी एंट्री से शो में एक नयापन आएगा. दोनों भाई-बहन का रीयूनियन देखकर दर्शक काफी खुश होंगे. साथ ही भावेश के आने से अनुपमा को एक इमोशनल सपोर्ट मिलेगा.
बा को आएगा इस बात पर गुस्सा
आज रात के अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा डांस रिहर्सल करती होती है, तभी बा आती है. बा को देखकर अनु रुक जाती है, लेकिन बा उसे अभ्यास करने के लिए कहती है क्योंकि ग्रैंड फिनाले पास है. उसके बाद डांस रानियां भी वहां आ जाती है और उसके साथ अभ्यास करती है. इस बीच वहां पर मोहल्ले की औरतें आती है. वह लीला से अंश की शादी को लेकर बात करती है. वह कहती है कि प्रार्थना मां बनने वाली है इसलिए ये लोग जल्दी से जल्दी शादी कर रहे. ये सुनकर बा काफी गुस्सा हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार