EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahavatar Narsimha की सफलता पर डायरेक्टर अश्विन कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फिल्म को बनाने में करीब 5 साल…’


Mahavatar Narsimha: भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह की कहानी पर बनाई गई एनिमेटेड पैन इंडिया फिल्म महावतार नरसिम्हा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कमाई के मामले में भी उम्मीद से बेहतर कर रही है. 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म से पहले सैयारा, फैंटास्टिक फोर और सुपरमैन जैसी बड़ी फिल्में लगी थी. इसके बावजूद फिल्म ने अपने लिए जगह बनाकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए इतिहास रच दिया. इसी बीच अब डायरेक्टर ने इसकी सफलता, मेकिंग और बजट पर चुप्पी तोड़ी है.

फिल्म को बनाने में लगे 5 साल

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा, “यह सब भारतीय दर्शकों की वजह से संभव हुआ, जिन्होंने अपने इतिहास और संस्कृति को अपनाया. हम कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले में थे, लेकिन हमें पहले से भरोसा था कि हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. प्रह्लाद और भगवान नरसिंह हमारी परंपरा का हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि यह तो बस शुरुआत है. इस फिल्म को बनाने में उन्हें करीब 5 साल लगे. इतने लंबे समय में कहानी, एनिमेशन और हर एक डिटेल पर बारीकी से काम किया गया. कुछ सीन ऐसे थे, जिनमें उन्होंने खास मेहनत और बजट लगाया, ताकि वह सीधे दर्शकों के दिल तक पहुंचे.”

फिल्म के असली बजट का हुआ खुलासा

अश्विन ने आगे कहा, “हमारे पास बजट और तकनीक की सीमाएं थी, लेकिन हमें पता था कि कुछ पल फिल्म में ऐसे होने चाहिए जो सिर्फ दिखावे के लिए न हों, बल्कि भावनात्मक रूप से असर डालें. जैसे आखिरी 30 मिनट की लड़ाई और वह दृश्य जब प्रह्लाद अपनी आंखें खोलता है और भगवान को देखता है, इन पलों को खास बनाने के लिए हमने अतिरिक्त समय और संसाधन लगाए.” फिल्म के बजट को लेकर फैली अफवाहों पर अश्विन ने साफ किया, “हमने यह फिल्म 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाई है. कई लोग अलग-अलग आंकड़े बता रहे थे, लेकिन असल सच यही है.”

ये भी पढ़ें: Inspector Zende: OTT पर मचेगा क्राइम और सस्पेंस का तूफान, ‘द फैमिली मैन’ से पहले चोर पुलिस का खेल खेलेंगे मनोज बाजपेयी

ये भी पढ़ें: OTT Chartbusters: थिएटर नहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में बनी दर्शकों की पहली पसंद, कई हफ्तों तक करती रही ट्रेंड, देखें लिस्ट