शुभमन, रूट या ब्रूक नहीं, ये है दुनिया का बेस्ट प्लेयर, मोईन अली ने बताया, राशिद खान ने भी जताई सहमति
Moeen Ali reveals one of the best players in the world : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज को रोमांचक अंत हुआ. भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 35 रन का बचाव करते हुए 6 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. भारतीय कप्तान शुभमन गिल 75.40 की औसत से कुल 754 रन बनाकर सीरीज के टॉप स्कोरर रहे, तो वहीं जो रूट 3 शतकों के साथ 537 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि हैरी ब्रूक ने भी शानदार खेल दिखाया. लेकिन इन तीनों खिलााड़ियों की अपेक्षा मोईन अली को केएल राहुल सबसे लाजवाब लगे. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने राहुल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया है.
केएल राहुल के लिए यह सीरीज बेहद यादगार रही. 33 वर्षीय राहुल ने पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम के अहम स्तंभों में से एक साबित हुए. मोईन अली ने यूट्यूब के “बीयर्ड बिफोर विकेट” पॉडकास्ट पर कहा, “मुझे लगता है लोग इस बात को समझते नहीं हैं कि कोई खिलाड़ी, खासकर केएल राहुल, ओपनिंग करते हुए कितने बेहतरीन हैं. वो पिछली सीरीज में भी इंग्लैंड में शानदार थे और इस बार फिर से बेहतरीन खेले हैं. मुझे लगता है कि शुभमन ने सबसे ज़्यादा रन बनाए और उनकी तकनीक शानदार रही, लेकिन राहुल की टीम में जो भूमिका रही, वो शायद अब तक की उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस रही है.”

अली ने आगे कहा, “वह वाकई में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं काफी समय से यह कहता आया हूं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह से खुलकर नहीं खेलते, जैसे कि ब्रेक लगाकर खेल रहे हों, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं.” राहुल ने पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 205 रन बनाए थे, जबकि इस बार लीड्स में पहले टेस्ट में अपना नौवां टेस्ट शतक जड़ा और फिर लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में अपना दसवां टेस्ट शतक ठोका. लॉर्ड्स में यह शतक उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक रहा.
राशिद खान ने भी जताई सहमति
मोईन अली के पूर्व साथी और स्पिनर राशिद खान ने भी केएल राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “केएल राहुल अक्सर लोगों की नजरों से दूर रह जाते हैं. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उनका टेम्पो, उनकी तकनीक, टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की जो कला होती है वो सब दिखाई दिया. फ्रंट फुट, बैक फुट, डिफेंस और ड्राइव्स सबकुछ संतुलित था. ये पहली बार था जब पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने लगातार संतुलन बनाए रखा. वो क्लास लग रहे थे. डिफेंस में भी अच्छे, अटैक में भी बेहतरीन.”
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीमों ने बनाए रिकॉर्ड
इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कई रिकॉर्ड भी बने. दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 7,187 रन बनाए, जो टेस्ट सीरीज में अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला रिकॉर्ड है. इससे अधिक रन केवल 1993 की एशेज सीरीज में बने थे, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर 7,221 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने इस सीरीज में कुल 3,809 रन बनाए, जो किसी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस सीरीज में कुल 21 शतक बने, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों की ओर से 12 शतक लगाए.
ये भी पढ़ें:-
उड़नपरी बनीं कर्टनी वेब, हवा में बाज की तरह झपट्टा मारकर पकड़ा गजब का कैच, देखें वीडियो
बीसीसीआई ने शुरू की नये कोच की तलाश, इन तीन पदों के लिए मांगे आवेदन
मैं जानता हूं उसने… कोच गंभीर से खुश गैरी कस्टर्न ने कही ये बात, इंशात शर्मा को लेकर भी किया बड़ा खुलासा