भारत-अमेरिका टैरिफ जंग पर नेतन्याहू ने तोड़ी चुप्पी, बोले– मोदी को बताऊंगा ट्रंप से डील करने का तरीका
Trump Tariff War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस मसले का हल निकालना दोनों देशों के हित में होगा. नेतन्याहू, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी मित्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घनिष्ठ सहयोगी माने जाते हैं, ने यह भी कहा कि वे पीएम मोदी को ट्रंप से बातचीत के लिए कुछ सलाह देना चाहेंगे, लेकिन वह सलाह सार्वजनिक नहीं होगी.
भारतीय पत्रकारों से बातचीत में नेतन्याहू ने कहा कि मोदी और ट्रंप दोनों मेरे बेहतरीन मित्र हैं. हां, मैं मोदी को कुछ सलाह जरूर देना चाहूंगा, लेकिन निजी तौर पर. उन्होंने आगे कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों की नींव मजबूत है और दोनों देशों को ‘कॉमन ग्राउंड’ तलाश कर टैरिफ जैसे मुद्दों को सुलझाना चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस प्रकार का समाधान इजरायल के लिए भी सकारात्मक होगा क्योंकि भारत और अमेरिका दोनों उसके महत्वपूर्ण सहयोगी हैं.
Trump Tariff War in Hindi: भारत से रिश्ते पर बोले – “मुझे भारत की याद आती है”
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारत के प्रति अपने लगाव को दोहराते हुए कहा, “मुझे भारत की बहुत याद आती है.” उन्होंने 2018 में अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि भारत एक अद्भुत देश है और वह फिर से आना चाहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इजरायल और भारत के बीच डाटा स्क्रीनिंग और सोशल मीडिया निगरानी तकनीक पर सहयोग जारी है.
पढ़ें: ट्रंप की धमकी, भारत पर 50% टैरिफ बरकरार, ‘समस्या सुलझे बिना नहीं होगी बातचीत’
Netanyahu On India US Trade Conflict: रक्षा सहयोग और आतंकवाद से लड़ाई पर फोकस
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल भारत के साथ रक्षा और आर्थिक समझौते जल्द से जल्द फाइनल करना चाहता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इजरायल से भारत को मिले सैन्य उपकरण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कारगर साबित हुए और ये सिस्टम लैब में नहीं, बल्कि असली युद्ध में टेस्ट किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और इजरायल दोनों को सीमा-पार आतंकवाद से निपटने की चुनौती है और इस दिशा में इजरायल भारत की हवाई निगरानी प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकता है. उनके अनुसार, केवल खुफिया जानकारी ही नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर भी तैयारी जरूरी है ताकि हमलों को पहले ही रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: 2 महीने में 2 दौरे! पाक आर्मी चीफ की अमेरिका से बढ़ती नजदीकी, भारत के लिए खतरे की घंटी?
उड़ान संपर्क बढ़ाने की इच्छा जताई
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तेल अवीव से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा कि यह रूट केवल छह घंटे का होगा, जो सैन फ्रांसिस्को की उड़ान से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है. उन्होंने भारत-इजरायल संबंधों को और गहराने की उम्मीद जताई.