Rahul Gandhi Shares Votes Stolen Proof : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ‘‘वोट चोरी’’ से जुड़े राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ये बेहद गंभीर सवाल हैं, जिन पर निर्वाचन आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. लंबे समय बाद थरूर ने राहुल गांधी के किसी मुद्दे पर खुलकर साथ दिया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर कांग्रेस का एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ये ऐसे सवाल हैं जिनका समाधान सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं के हित में जरूरी है. थरूर ने कहा कि हमारा लोकतंत्र बहुत मूल्यवान है और इसकी विश्वसनीयता को न तो अक्षमता, न लापरवाही और न ही जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से कमजोर होने देना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि इस मामले पर पारदर्शी और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि जनता का भरोसा कायम रहे.
आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए : शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए और आयोग के प्रवक्ता को देश को इस बारे में सूचित करते रहना चाहिए.’’ राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई, जबकि यह सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी. मीडिया के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी गयी थी.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi vs ECI: राहुल गांधी ने सबूतों के साथ ‘वोट चोरी’ का किया दावा, ECI से BJP की मिलीभगत का लगाया आरोप
‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ बेंगलुरु में रैली करेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मतदाता सूची में कथित धांधली के मुद्दे पर शुक्रवार को बेंगलुरु में ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करेंगे. बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में आयोजित इस रैली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और कई अन्य नेता भी भाग लेंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई, जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी.