EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘उन लोगों ने बेरहमी से…’ पति की हत्या के बाद रोते हुए बोली Huma Qureshi की भाभी


Huma Qureshi Sister-in-law Sainaz Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या हो गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर आसिफ कुरैशी की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आसिफ की हत्या बहुत ही मामूली विवाद की वजह से हुई थी; इतनी सी बात के लिए कोई किसी की हत्या नहीं करता है। इस मामले पर आसिफ कुरैशी की पत्नी साइनाज कुरैशी का बयान भी सामने आया है।

‘उन लोगों ने बेरहमी से…’

इस मामले को लेकर आसिफ कुरैशी की पत्नी साइनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि पहले भी आरोपी और आसिफ के बीच इसी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के बारे में बताते हुए साइनाज कुरैशी ने कहा कि गुरुवार को जब उनके पति आसिफ नौकरी से घर लौटे तो उन्होंने पड़ोसी की बाइक अपने घर के मेन गेट के सामने खड़ी देखी। इसके बाद उन्होंने पसोड़ी को बाइक हटाने के लिए कहा। साइनाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी पड़ोसी ने गेट के सामने से बाइक हटाने के बजाय आसिफ को गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर उसने धारदार हथियार से आसिफ पर बेरहमी से हमला कर दिया।

—विज्ञापन—
—विज्ञापन—

क्या बोले आसिफ के रिश्तेदार?

आसिफ के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मामूली बात पर उस पर बेरहमी से हमला किया। इस मामले पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि ये पूरी घटना निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन की है, जहां गुरुवार रात करीब 11 बजे बाइक पार्क करने को लेकर विवाद हुआ। इस बीच आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आगे की जांच जारी है।