EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार


Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई को लेकर सुबह-सुबह एक बड़ी खबर आ रही है. एक्ट्रेस के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई. ये घटना दिल्ली के निमामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात लगभग 11 बजे हुई. पुलिस की मानें तो पार्किंग विवाद के कारण आसिफ पर हमला किया गया और इसमें उनकी जान चली गई. दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल जांच चल रही है. शुक्रवार को पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

इस वजह से हुमा कुरैशी के भाई की हुई हत्या

पुलिस के मुताबित, गुरुवार रात करीब 11 बजे आसिफ कुरैशी ने दो युवकों से अपने घर के दरवाजे के सामने खड़ी स्कूटर को हटाने के लिए कहा. मामूली-सी पार्किंग की बात पर नके बीच बहस हो गई. जिसके बाद अरोपियों ने उसपर हमला किया, जिसमें आसिफ बुरी तरह घायल हो गए. आसिफ को उसके बाद हॉस्पिटल में गंभीर हालत में एडमिट कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने बताया पूरी बात

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने बताया, दो आदमियों ने घर के बाहर स्कूटर खड़ा कर दिया था. आसिफ ने उन्हें स्कूटर को वहां से हटाने के लिए कहा. जिसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई. वो दो लोग थे, जिन्होंने मेरे भतीजे की हत्या कर दी.

आसिफ कुरैशी की पत्नी ने क्या बताया

आसिफ कुरैशी की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया की आरोपी पार्किंग के मुद्दे पर पहले भी उनसे लड़ाई कर चुका था. गुरुवार को आसिफ जब काम से घर लौटा तो उसने देखा कि पड़ोसी का स्कूटर उनके घर के मेन दरवाजे पर लगा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने उसे वहां से हटाने के लिए कहा. स्कूटर हटाने के बजाय उनके पड़ोसी आसिफ को गाली देने लगे. उसके बाद उन्होंने धारदार हथियारों से आसिफ पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में एंट्री लेगा ये विदेशी एक्टर? कहा- मैं सेट पर गया और…