EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

व्लादिमिर पुतिन से मिलकर क्या कहेंगे डोनाल्ड ट्रंप? मुलाकात की खबर पर लगी मुहर


Vladimir Putin meeting with Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अगले हफ्ते मुलाकात हो सकती है. यह बात मॉस्को के संयुक्त राष्ट्र में उप-राजदूत दिमित्री पोल्यांस्की ने कही है. उन्होंने दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की पुष्टि की है. पोल्यांस्की ने यह भी कहा कि उन्हें पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच किसी तय बैठक की जानकारी नहीं है.

पुतिन क्या मिलेंगे जेलेंस्की से?

पोल्यांस्की ने पुतिन-ट्रंप बैठक के बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “जहां तक मैंने सुना है, कई जगहों के नाम आए हैं, लेकिन उन्होंने किसी एक जगह पर सहमति जताई है जिसे वे सार्वजनिक नहीं करना चाहते. डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन अगले हफ्ते मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन यह मैं दोनों राष्ट्रपतियों के बयानों से अंदाजा लगा रहा हूं.” उन्होंने पुतिन और जेलेंस्की के बीच किसी तय बैठक की जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने इसकी संभावना से इनकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ किसी तय बैठक के बारे में नहीं सुना है.”

यह भी पढ़ें : आखिर व्लादिमीर पुतिन क्यों मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप से?

रूस ने यूक्रेन पर कब किया था हमला

आखिरी बार व्लादिमिर पुतिन ने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति से जून 2021 में मुलाकात की थी, जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन से जिनेवा में बैठक की थी. तब से अब तक रूस और अमेरिका के नेताओं के बीच कोई शिखर बैठक नहीं हुई है. रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया. उसने यह कहते हुए हमला किया कि उसे अपनी सुरक्षा के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने इस हमले को साम्राज्यवादी तरीके से जमीन हड़पने की कोशिश बताया.

क्या रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा पाएंगे ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि राष्ट्रपति का पद संभालते ही 24 घंटे के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कर देंगे. लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल के लगभग सात महीने बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हो सका है. 

The post व्लादिमिर पुतिन से मिलकर क्या कहेंगे डोनाल्ड ट्रंप? मुलाकात की खबर पर लगी मुहर appeared first on Prabhat Khabar.