Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच बेहद प्रतिस्पर्धी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. इस तेज गेंदबाज ने अथक गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सिराज ने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत यह मैच 6 रनों से जीतकर सीरीज बराबर करने में कामयाब रहा. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी और उसके चार बल्लेबाज बचे हुए थे. चार में से तीन का शिकार अकेले सिराज ने किया. एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाया. Mohammed Siraj reaction on Owaisi praise
सिराज ने ओवैसी का शुक्रिया अदा किया
मोहम्मद सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद, हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बड़ी टेस्ट जीत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पांच विकेट लेने पर विशुद्ध हैदराबादी प्रतिक्रिया दी. हैदराबादी खिलाड़ी को बधाई देते हुए ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमेशा विजेता मोहम्मद सिराज, जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!’ इस मुहावरे का सीधा मतलब है कि यह तेज गेंदबाज अपने खेल के शीर्ष पर था. अब, सिराज ने इस तारीफ का जवाब दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया सर, हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाते रहते हैं.’
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बड़ा दिल और विपरीत परिस्थितियों में भी पीछे न हटने की उनकी दृढ़ता उन्हें बाकियों से अलग बनाती है. किसी भी बल्लेबाज के लिए उन्हें खेलना काफी मुश्किल काम है. अपने नाम 23 विकेट के साथ, सिराज हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के टेस्ट दौरे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे और उन्होंने भारत को मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मोईन अली ने इस बात की तारीफ की
जीएफएस डेवलपमेंट्स की एक विज्ञप्ति में मोईन ने कहा, ‘सिराज ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. गेंद के साथ उनकी ऊर्जा, आक्रामकता और निरंतरता विश्वस्तरीय है. वह भारत के लिए एक सच्चे मैच विजेता के रूप में परिपक्व हो गए हैं और बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना हमेशा एक चुनौती रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली चीज है गेंद पर नियंत्रण रखने की उनकी क्षमता. उनका दिल बड़ा है और वे कभी पीछे नहीं हटते. यही बात उन्हें इतना खास बनाती है. उनके प्रभाव का श्रेय उन्हें जाता है.’ सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले और 185.3 ओवर गेंदबाजी की.
ये भी पढ़ें…
MS Dhoni: किंग कोहली को लेकर ये क्या बोल गए धोनी? कैप्टन कूल का जवाब सुन हंसने लगे फैंस
MS Dhoni: ‘हमेशा पीली जर्सी में…’, CSK को लेकर ये क्या बोल गए धोनी, फैंस हुए हैरान!