Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार देखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में हल्की हलचल हुई है, जिससे समर्थकों और परिजनों में उम्मीद की किरण जगी है.
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं रामदास सोरेन
हालांकि, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने अब भी उनकी स्थिति को गंभीर बताया है.रामदास सोरेन बीते छह दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं. उन्हें 2 अगस्त को घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद तत्काल उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अब भी अचेत अवस्था में हैं.
संजीव सरदार ने कहा- मंत्री की सेहत में हो रहा सुधार
उनकी देखरेख में उनके आप्त सचिव कालीपदो गोराई लगातार मौजूद हैं. गुरुवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार दिल्ली पहुंचे और मंत्री का हाल जाना. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत हैं. उन्होंने मरांग बुरु से मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चिकित्सका बोर्ड प्रतिदिन दो बार कर रहा है स्थिति की समीक्षा
इधर, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. दो दिनों के लिए जमशेदपुर आये कुणाल ने अपने घर में एक जरूरी अनुष्ठान के दौरान मंत्री के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. शुक्रवार को वे दोबारा दिल्ली लौटेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्टरों का बोर्ड प्रतिदिन दो बार मंत्री की स्थिति की समीक्षा कर रहा है.
शनिवार को हो सकता है एपनिया टेस्ट
कुणाल षाड़ंगी के अनुसार, बड़ी चुनौती यह है कि मंत्री का मस्तिष्क फिलहाल सक्रिय नहीं है. स्थिति गंभीर है, लेकिन यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशरफ से भी सलाह ली जा रही है. अगर स्थिति अनुकूल रही तो शनिवार को एपनिया टेस्ट किया जाएगा, जिससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, आंशिक हलचल के संकेत ने जहां उम्मीदें जगायी हैं, वहीं परिवार, पार्टी और समर्थक लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
World Tribal Day 2025: राजपथ पर आदिवासी नृत्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बने झारखंड के सुखराम पाहन
जीएसटी धोखाधड़ी मामले में झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी के छापे
World Tribal Day 2025: जनजातीय भाषाओं का डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन कर रहे डॉ गणेश मुर्मू
Murder in Boram: डायन-बिसाही के आरोप में 3 महिलाओं ने एक महिला की गला रेतकर कर दी हत्या