Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. मूवी ने धुआंधार कमाई करते हुए भारत में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और दुनियाभर में तहलका मचाते हुए इसने 500 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लिया. आइये जानते हैं इसका अबतक का कलेक्शन.
सैयारा ने वर्ल्डवाइड मचाया तहलका
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने दुनियाभर में 20 दिनों के अंदर 508.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ओवरसीज कलेक्शन 140 करोड़ है. प्रोडक्शन हाउस YRF ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा, “#Saiyaara ने आपके दिलों में जगह बना ली है और हम इसके लिए बेहद आभारी हैं.”
इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को सैयारा ने छोड़ा पीछे
सैयारा इस साल दुनिया भर में 807.91 करोड़ की कमाई करने वाली “छावा” के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. इन आंकड़ों का मतलब है कि सैयारा ने ऋतिक रोशन की “वॉर” (जिसने 471 करोड़ कमाए थे) और शाहरुख खान की “डंकी” (जिसने 454 करोड़ कमाए थे) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
टीम वाईआरएफ ने किया ये ट्वीट
टीम वाईआरएफ के अनुसार, “सैयारा” ने दुनिया भर में 507 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माता, वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, “युवा दर्शकों को इस फिल्म को पसंद करते हुए देखना बेहद उत्साहजनक है. “सैय्यारा” को हमारे समय की एक परिभाषित प्रेम कहानी बनाने के लिए, हर दर्शक और हर जगह का धन्यवाद.”
यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…