EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना-खगड़िया-वैशाली समेत कई जिलों में 100 से ज्यादा स्कूल बंद, गंगा के उफान से बिगड़े हालात


Bihar School Closed: बिहार में गंगा का उफान इस बार न सिर्फ घरों और सड़कों को निगल रहा है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी गहरे संकट में डाल रहा है. पटना, मुंगेर, बक्सर, खगड़िया और वैशाली सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण 100 से अधिक स्कूलों को बंद करना पड़ा है, जिससे हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है.

गंगा का उफान बना संकट

मुंगेर में गंगा खतरे के निशान 39.33 मीटर को पार करते हुए 39.34 मीटर पर बह रही है. बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पास कृष्णा नगर में गंगा का पानी 80 से अधिक घरों में घुस गया है. सड़क पर करीब 2 फीट तक पानी भर गया है. हालात इस कदर गंभीर हैं कि प्रशासन को स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लेना पड़ा.

खगड़िया और वैशाली में हालात गंभीर

खगड़िया जिले में बाढ़ का पानी स्कूल परिसरों तक पहुंच गया है, जिससे जिला प्रशासन ने 14 अगस्त तक 32 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, वैशाली के राघोपुर प्रखंड में स्थिति और भी विकट है. यहां 80 स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण वहां की बिल्डिंग और फर्नीचर भी खराब हो रहे हैं. साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालन संभव नहीं है.

पटना और बेगूसराय में भी खतरा

राजधानी पटना के महावीर घाट और भद्र घाट में गंगा का पानी सर्विस लेन तक पहुंच गया है, जिससे आसपास के इलाकों में आवाजाही मुश्किल हो गई है. हालात को देखते हुए स्कूलों को अलर्ट पर रखा गया है. बेगूसराय में भी बाढ़ का पानी कई इलाकों तक पहुंच चुका है.

बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा असर

स्कूल बंद होने से हजारों बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है. कई स्कूलों में मिड-डे मील योजना भी प्रभावित हुई है. अभिभावकों का कहना है कि न केवल शिक्षा रुक रही है, बल्कि बच्चों की दिनचर्या और मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.

प्रशासन की तैयारी और राहत कार्य

प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित स्कूलों के स्थान पर ऑनलाइन या वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था की कोई व्यवस्था फिलहाल नहीं की गई है. हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी हैं. स्थानीय प्रशासन ने नावों की व्यवस्था की है, लेकिन स्कूल तक पहुंचना अभी भी एक चुनौती बना हुआ है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 7 से 9 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

Also Read: 1857 की क्रांति के गुमनाम योद्धा: कुंवर सिंह के सेनापति काजी जुल्फिकार अली की कहानी, जो इतिहास में रह गए अनदेखे