Bihar News: भागलपुर जिले के सरकारी विद्यालय परिसरों में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को नई सौगात मिलने वाली है. बच्चों की शुरुआती शिक्षा को रोचक और आसान बनाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से प्री-प्राइमरी किट की व्यवस्था की जाएगी. इस विशेष पहल के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में ही सीखने का भी मौका मिलेगा. इसकी सहायता से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास भी बेहतर ढंग से हो पाएगा.
प्री-प्राइमरी किट देने की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार जिले के 358 सरकारी स्कूल परिसरों में आंगनबाड़ी केन्द्र चलाए जाते हैं. इन केंद्रों में लगभग आठ हजार छोटे बच्चे नामांकित हैं. इन केन्द्रों में अब विशेष रूप से तैयार की गई प्री-प्राइमरी किट देने की तैयारी चल रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रों को मिलेंगी ये चीजें
बताया गया है कि इस किट में चाइल्ड फ्रेंडली कुर्सी-टेबल, झूला सेट, कारपेट, दरी, चटाई, सॉफ्ट बॉल, वजन मशीन सहित अन्य शिक्षाप्रद व मनोरंजक सामग्रियां शामिल हैं. इस काम के लिए चयनित एजेंसी को विभागीय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी मिली है कि मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग के ऑफिस में प्री- प्राइमरी किट का लॉट पहुंच चुका है. चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या के आधार पर किट का वितरण किया जाएगा. जल्द ही सभी केंद्रों पर इसको बांटने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें: 19 करोड़ से बिहार के इस जिले में बनेगी नई सड़क, बेहतर होगी ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी