EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘नई सोच, नया जोश’ के साथ लौटे अमिताभ बच्चन, सेट से कही दिल छू लेने वाली बात


KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 अपने ज्ञानवर्धक और रोमांचक एपिसोड्स के साथ फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शो का काउंटडाउन शुरू हो गया है और अमिताभ बच्चन ने सेट से पहला अपडेट शेयर किया. अभिनेता साल 2000 से कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े हुए हैं.

अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी 17 की शूटिंग

अभिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर शूटिंग के बारे में पहला अपडेट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “T 5463- पहुंच गए काम पर… नया दिन, नया अवसर, नई चुनीतियां प्रणाम (हाथ जोड़ने वाला इमोटिकॉन)” हाल ही में, नए सीजन को लेकर मेकर्स ने कई राज खोले.

कौन बनेगा करोड़पति 17 कब से होगा ऑनएयर, यहां जानें

कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन इस साल 11 अगस्त से शुरू होगा और सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा. दर्शक एक बार फिर आम लोगों को अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करते, अपनी कहानियां शेयर करते और जीवन बदल देने वाले पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करते देख सकेंगे. फैंस नए एपिसोड्स देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं.

अमिताभ बच्चन ने कितने साल किया होस्ट

कौन बनेगा करोड़पति ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?’ पर आधारित है और भारत में इसका पहला टेलीकास्ट साल 2000 में हुआ था. तब से, यह देश के सबसे पसंदीदा क्विज शो में से एक बन गया. महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 16 में से 15 सीजन को होस्ट किया था. केवल सीजन 3 की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी.

यह भी पढ़ें- War 2 Advance Booking: ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर छिड़ गया युद्ध

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: फ्लॉप हुई धड़क 2, 60 करोड़ है बजट, छठे दिन की कमाई चौंका देगी