OnePlus Pad Lite vs OPPO Pad SE: एक बार फिर बाजार में टैबलेट की डिमांड बढ़ने लगी है। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। हाल ही में बजट सेगमेंट में Oneplus और Oppo ने अपने नए टैब/पेड पेश किये हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक टैब को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम इन दोनों मॉडल के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।
डिजाइन और डिस्प्ले
OnePlus Pad Lite और OPPO Pad SE का डिजाइन एक जैसा है, बस फर्क यहां कलर्स का है। क्वालिटी दोनों ही टैब की अच्छी है। इन दोनों ही टैब की बॉडी एल्युमिनियम की बनी है, इसलिए ये थोड़ा प्रीमियम फील देने में मदद करते हैं। Oneplus Pad Lite में सिर्फ Aero Blue कलर मिलता है जिसे यह काफी फ्रेश फील देता है जबकि में OPPO Pad SE Twilight Blue और Starlight Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं।इन दोनों टैब में 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है। ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। धूप में भी आप डिस्प्ले को रीड कर सकते हैं।
प्रोसेसर और बैटरी लाइफ
OnePlus Pad Lite और OPPO Pad SE दोनों ही टैब में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G100 SoC प्रोसेसर दिया है। दोनों ही टैब Android 15 पर काम करते हैं। इसमें AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इन दोनों टैब में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। ओवरआल देखा जाए तो इन दोनों टैब की परफॉरमेंस में कोई अंतर आपको पता नहीं चलेगा अब बात करते हैं इन दोनों टैब की बैटरी लाइफ के बारे में तो इनमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए भी इन दोनों टैब में फ्रंट और रियर 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है आर। ये दोनों ही कैमरा सेंसर का अपर्चर भी f/2.2 है। दोनोंटैबलेट में लगे ये कैमरा सेटअप आपको ठीक-ठीक फोटो और वीडियो ले सकते हैं।
इन दोनों टैब की खास बात ये है कि इनमें बेहतर ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर्स दिए गए है, जो Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। इनका साउंड लाउड और क्लियर है। ऐसे में वीडियो देखते समय या गेम्स खेलने समय आपको साउंड क्वालिटी अच्छी मिलेगी।
कीमत और वेरिएंट
OnePlus Pad Lite की कीमत
8GB RAM+128GB ROM LTE: 17,999 रुपये
6GB RAM+128GB ROM Wifi: 15,999 रुपये
OPPO Pad SE की कीमत
4GB RAM + 128GB Storage (Wi-Fi) – 13,999 रुपये
6GB RAM + 128GB Storage (LTE) – 15,999 रुपये
8GB RAM + 128GB Storage (LTE) – 16,999 रुपये
निष्कर्ष
दोनों ही टैब एक जैसे ही हैं लेकिन Oppo के ColorOS की तुलना में OnePlus के OxygenOS को इस्तेमाल करना थोड़ा इजी और मजेदार रहता है। अगर आपका बजट का है तो आप Oppo का Wi-Fi वेरिएंट चुन सकते हैं जबकि OnePlus Pad Lite के दोनों वेरिनेट बेहतर ऑप्शन हैं, क्योकि आपको बेहतर कनेक्टिविटी और ज्यादा रैम का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 20,000 से कम वाला ये स्मार्टफोन पड़ा Xiaomi और Realme पर भारी! सबसे अलग हैं फीचर्स