EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हार्मफुल हेयर कलर्स को हमेशा के लिए कहें गुडबाय! सफेद बालों को नैचुरली काला बनाने में मदद करेंगे ये नुस्खे


Gray Hair Remedy: अगर आप अपने सफेद बालों को नैचुरली काला करना चाहते हैं तो आपको आज से ही इन नुस्खों का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. इनके नियमित इस्तेमाल से आपके सफेद बाल देखते ही देखते एक बार फिर काले होने लग जाएंगे.

Gray Hair Remedy: आज के समय में काफी कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या काफी आम हो गयी है. समय से पहले बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से खराब डायट, खराब लाइफस्टाइल और गलत और केमिकल से लोडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सबसे कॉमन है. जब आपके बाल काफी कम उम्र में सफेद होने लगते हैं तो यह सिर्फ आपके लुक को खराब नहीं करता है बल्कि इसकी वजह से आपका कॉन्फिडेंस भी गिर जाता है. आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है अगर आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने पर आपके सफेद बाल देखते ही देखते एक-एक करके काले होने लग जाते हैं. चलिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

भृंगराज तेल सबसे फायदेमंद

अगर आप अपने सफेद बालों को नैचुरली काला करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको भृंगराज तेल या फिर भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको भृंगराज तेल को अच्छे से गर्म कर लेना है और इससे अपने स्कैल्प को मसाज करना है. आपको इस तेल को रातभर स्कैल्प पर लगाकर छोड़ देना है.

यह भी पढ़ें: Hair Fall Remedy: बालों का झड़ना अब लगेगा सपना! अपनाएं ये जबरदस्त उपाय और पाएं घने-लंबे बाल

यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने 

आंवला और मेहंदी का इस्तेमाल

नेचुरल तौर पर बालों को काला करने के लिए आंवले और मेहंदी से बेहतर शायद ही कुछ और हो. इस चमत्कारी पेस्ट को तैयार करने के लिए दो चम्मच आंवले का पाउडर और दो चम्मच मेहंदी का पाउडर ले लेना है. अब आपको थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. इस पेस्ट को आपको अपने बालों पर दो से तीन घंटों के लिए लगाकर छोड़ देना है. अब आपको अपने बालों को रक माइल्ड शैंपू से धो लेना है.

करी पत्ता और नारियल का तेल

सफेद बालों को काला करने के लिए आपको नारियल के तेल और करी पत्ते का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले एक मुट्ठी करी पत्तों को लेकर उसे नारियल तेल में डालकर उबाल लेना है. अब आपको इसे ठंडा होने देना है और अच्छे से इसे अपने स्कैल्प पर लगा लेना है. नियमित तौर पर इस नुस्खे का इस्तेमाल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Dyed Hair Care: बालों में कलर नहीं टिकता ज्यादा दिनों तक? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स