EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

24 घंटे में 11 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश, उफान पर आईं नदियां, अलर्ट जारी


Weather Alert Uttarakhand: उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण गंगा, यमुना सहित सभी नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें बाधित हो गई जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

05081 Pti08 05 2025 000318B
Uttarakhand weather

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने कई जगहों पर जलभराव होने और बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है.

05081 Pti08 05 2025 000320B
Uttarakhand weather

भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया.

Extreme Rqain Alert 1
Uttarakhand weather, symbolic image

बीते 24 घंटों में प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी. नरेंद्रनगर में 172.5 मिमी, देहरादून में 132, कोटद्वार में 122, रोशनाबाद में 95 मिमी, लक्सर में 85, ऋषिकेश में 81.8 मिमी, काशीपुर में 70 और भगवानपुर में 58 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.

04081 Pti08 04 2025 000106B
Uttarakhand weather, symbolic image

हरिद्वार में बारिश के कारण हर की पौड़ी के पास भीमगोडा रोड पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा आ गया है जिससे हर की पौड़ी मार्ग बाधित हो गया. प्रदेश में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और सात राज्य राजमार्गों सहित कुल 163 सड़कें भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए बंद हो गयी हैं.

04081 Pti08 04 2025 000124B
Uttarakhand weather, symbolic image

प्रदेश में लगातार बारिश से गंगा, यमुना सहित सभी नदियां और नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने फिलहाल लोगों से उनके किनारों से दूर रहने की अपील जारी की हैं. इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी लगातार गश्त पर हैं.

30071 Pti07 30 2025 000436A 1
Uttarakhand weather, symbolic image

हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है.

31071 Pti07 31 2025 000367B
Uttarakhand weather, symbolic image

हरिद्वार शहर में लगातार बारिश होने से अनेक स्थानों पर एक से दो फुट का जलभराव हो गया है जिससे लोगों को आने—जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है .

30071 Pti07 30 2025 000207A 1
Uttarakhand weather, symbolic image

मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में प्रदेश के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने का अंदेशा है.

31071 Pti07 31 2025 000366A
Uttarakhand weather, symbolic image