EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 मिलियन पार पहुंचा आम्रपाली दुबे का राखी स्पेशल गाना, ‘मेरी बहना रे’ में दिखी भाई-बहन की मजबूत बॉन्डिंग


Bhojpuri: सावन खत्म होते ही पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कई राखी स्पेशल गाने रिलीज हो चुके हैं. इन्हीं में से एक गाना ‘मेरी बहना रे’ भी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक इमोशनल गाना ‘मेरी बहना रे’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना रक्षाबंधन पर भाई-बहन के मजबूत रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से दिखाता है.

भाई-बहन का दिखा भावुक पल

इस गाने की सबसे खास बात है कि इसमें आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर अभिनेता और नेता सुशील सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों ने इस वीडियो में भाई-बहन का रोल निभाया है. वीडियो में दिखाया गया है कि सुशील सिंह, आम्रपाली दुबे को बचपन से बहुत प्यार करते हैं. वो उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखते हैं. आम्रपाली भी अपने भाई का पूरा सम्मान करती हैं और उन्हें पिता समान मानती हैं. गाने में एक सीन ऐसा भी है जब आम्रपाली की शादी हो जाती है और वो भाई को छोड़कर जाने को तैयार नहीं होती. यह पल दर्शकों को भावुक कर देता है.

किस फिल्म का गाना है?

भोजपुरी सॉन्ग ‘मेरी बहना रे’ सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’ का हिस्सा है. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह के अलावा निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव भी लीड रोल में हैं. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे. ‘मेरी बहना रे’ सिर्फ एक राखी सॉन्ग नहीं है, बल्कि यह उन भाई-बहनों के रिश्ते की झलक भी है जो एक-दूसरे के लिए सबकुछ छोड़ सकते हैं. वीडियो में दिखाए गए इमोशन्स, अभिनय और संगीत ने दर्शकों के दिल को छू लिया है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: संजय पांडे की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘पुनर्जन्म’ हुई रिलीज, आत्मा और जीवन के रहस्य के खुलेंगे कई राज

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता